एप्पल के लेटेस्ट iPhone XR की कीमत में कटौती पाई गई है। मुंबई स्थित रिटेलर महेश टेलिकॉम ने ट्वीट के ज़रिए यह जानकारी साझा की है। अब iPhone XR को 70,500 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है जबकि पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 76,900 रुपये थी। हालांकि, अभी एप्पल द्वारा ऐसी कोई कटौती की घोषणा नहीं की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone XR की कीमत में 6400 रुपये की गिरावट की गई है। इस आईफोन के 64GB स्टोरेज वैरिएंट को 76,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, जबकि डिवाइस के 128GB स्टोरेज वैरिएंट और 256GB वैरिएंट की कीमत क्रमश: 81,900 रुपये और 91,900 रुपये रखी गई थी।
महेश टेलिकॉम पर इस आईफोन के 128GB वैरिएंट को 75,500 रुपये में खरीदा जा सकता है और डिवाइस का 256GB वैरिएंट 85,900 रुपये में मिल रहा है।
https://twitter.com/MAHESHTELECOM/status/1093902030102556672?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि यह नई कीमतें केवल iPhone XR के नए स्टॉक पर ही लागू होंगी। अभी कम्पनी की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है और फ्लिपकार्ट और अमेज़न आदि पर भी डिवाइस पुराणी कीमतों में ही उपलब्ध है।
iPhone XR में 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2436 x 1125 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो iPhone XR लेटेस्ट एप्पल A12 बीओनिक चिपसेट से लैस है और स्मार्टफोन में 3GB रैम दी गई है और स्टोरेज के लिए 64GB, 128GB और 256GB विकल्प शामिल हैं। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो iPhone XR के बैक पर 12MP का सिंगल कैमरा और फ्रंट पर 7MP का सिंगल सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में एलटीई, ड्यूल सिम और ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है।