हम सैमसंग Galaxy Note 7 के विषय में तो जानते ही हैं कि बैटरी की समस्या के चलते इस डिवाइस ने कैसे अपने आप को आग के हवाले किया था। स्मार्टफोंस में आग लगने की खबरें आजकल आम हो गई हैं, कभी सामने आता है कि चार्जिंग के दौरान फोन में आग लगी गई तो कभी सामने आता है कि बात करने के दौरान फोन आग के हवाले हो गया। हालाँकि अब खबर एप्पल के पिछले साल लॉन्च किये गए iPhone 10 या iPhone X को लेकर आ रही है, खबर सामने आ रही है कि iPhone X में iOS 12.1 के अपडेट के दौरान ज्यादा हीट होने के कारण आग लग गई।
यह जानकारी के ट्विटर यूजर के माध्यम से मिली है। यूजर ने कहा है कि जब यह घटना घटी उस समय कंपनी के एडाप्टर और लाइटिंग केबल के साथ वह अपने फोन को चार्ज कर रहा था। यूजर को एक समय पर लगा कि उसका फोन ज्यादा हीट कर रहा था, तो उसने उसे चार्जिंग से हटा दिया था, लेकिन इसके बाद उसमें आग लग गई। यूजर ने इसकी जानकारी एप्पल को भी दी है। कंपनी के मामले पर जांच करने वाली है। इसके अलावा एप्पल ने यूजर से यह भी कहा है कि वह इस डिवाइस को उनके पास भेज दे, जिससे की आगे की जांच पूरी हो सके। इस जानकारी को यूजर ने ट्विटर पर भी दिया है।
यह डिवाइस इस ट्विट में आप जिसे देख रहे हैं, वह Rahel Mohamad का है, जो Federal Way Washington, US में रहते हैं। इस डिवाइस को लगभग 10 महीने पहले ही जनवरी में Rahel के द्वारा ख़रीदा गया था, और उसमें इतने कम समय में ही आग लग गई है।
https://twitter.com/rocky_mohamad/status/1062554244241190913?ref_src=twsrc%5Etfw
Mohamad कर अनुसार, उसने एप्पल को भी इस बारे में जानकारी दे दी है, और एप्पल ने इनसे कहा है कि वह जांच के लिए इस डिवाइस को उन्हें दे दे। इसके अलावा उसी ट्विट पर रिप्लाई करते हुए एप्पल की सपोर्ट टीम ने रिप्लाई किया है कि इस तरह की किसी भी घटना को ऐसे ही नहीं लिया जा सकता है, हम पूरी तरह से इस समस्या का समाधान करेंगे।
अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी Note 9 को लेकर भी ऐसी ही एक खबर आई थी, इसका मतलब है कि अभी हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी Note 9 में आग लगने की खबर को इंटरनेट पर देखा गया था। सैमसंग गैलेक्सी Note 9 इस्तेमाल करने वाली महिला ने सैमसंग पर केस भी कर दिया है, इसके बैग में यह फोन फट गया था।