iPhone 17 लॉन्च से पहले Apple का बड़ा कदम, बंद हो गए ये मॉडल, देखें पूरी लिस्ट

Updated on 02-Sep-2025

iPhone 17 सीरीज की लॉन्च डेट (9 सितंबर) करीब आ रही है. Apple ‘नए के लिए जगह बनाने’ की तैयारी कर रहा है. लॉन्च से ठीक पहले, कंपनी ने अपने कुछ पुराने डिवाइस को ‘विंटेज’ और ‘ऑब्सोलीट’ प्रोडक्ट्स की लिस्ट में डाल दिया है.

Apple इवेंट में अभी कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन कंपनी ने अभी-अभी एक नए iPhone मॉडल को अपनी विंटेज प्रोडक्ट्स लिस्ट में जोड़ा है. इसके साथ ही Apple ने तीन Mac मॉडल्स को भी अपनी ऑब्सोलीट प्रोडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया है. यहाँ इन डिवाइसेज के बारे में वह सब कुछ है जो आपको जानना चाहिए.

iPhone 8 Plus अब हुआ ‘विंटेज’

Apple ने दो iPhone 8 Plus मॉडल्स के 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन्स को अपनी विंटेज प्रोडक्ट्स लिस्ट में जोड़ा है. कंपनी ने पहले ही इन मॉडल्स को अलग-अलग क्षेत्रों में बेचना बंद कर दिया है, लेकिन उन्हें “विंटेज” लिस्ट में डालने का मतलब है कि वे अब काफी पुराने हो गए हैं.

Apple का कहना है कि वह किसी प्रोडक्ट को विंटेज तब मानता है जब उसने 5 साल से अधिक और 7 साल से कम समय पहले डिवाइस को बिक्री के लिए वितरित करना बंद कर दिया हो. और प्रोडक्ट्स को ऑब्सोलीट तब माना जाता है जब Apple 7 साल से अधिक समय पहले उन्हें बिक्री के लिए वितरित करना बंद कर देता है.

ये Mac मॉडल्स हुए ‘ऑब्सोलीट’

इसी कड़ी में, 2015 की शुरुआत में घोषित किया गया 11-इंच का MacBook Air, Apple की ऑब्सोलीट लिस्ट में शामिल कर लिया गया है. 4 थंडरबोल्ट 3 पोर्ट्स वाला 13-इंच का MacBook Pro और 15-इंच का MacBook Pro भी अब इसी लिस्ट में हैं.

दोनों लैपटॉप 2017 में लॉन्च किए गए थे. अब, Apple ऑब्सोलीट प्रोडक्ट्स के लिए रिपेयर सर्विस प्रदान नहीं करता है, लेकिन कंपनी के सपोर्ट पेज पर कहा गया है कि Mac लैपटॉप, प्रोडक्ट की बिक्री बंद होने के 10 साल तक, सिर्फ बैटरी रिपेयर के लिए योग्य हो सकते हैं.

iPhone 17 के लॉन्च के बाद बंद हो सकते हैं ये मॉडल्स

इसके अलावा, Apple द्वारा iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद कुछ पुराने iPhones को बंद करने की संभावना है. कंपनी का हर साल ऐसा करने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, खासकर Pro मॉडल्स के साथ क्योंकि Apple चाहता है कि उसके उपभोक्ता नए iPhone Pro मॉडल्स खरीदें.

इस वजह से iPhone 16 Pro और Pro Max को जल्द ही बंद किए जाने की संभावना है. जबकि Apple स्टोर्स ऑफिशियल चैनल्स के माध्यम से इन मॉडल्स को बेचना बंद कर देंगे, Flipkart और Amazon जैसी थर्ड-पार्टी साइट्स बचे हुए स्टॉक को खत्म करने के लिए उन्हें बेचना जारी रखेंगी. संभावना है कि iPhone 15 और उसके Plus मॉडल को भी बंद कर दिया जाएगा क्योंकि वे अब 2 साल पुराने हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: WhatsApp नहीं होगा पेगासस का शिकार, कंपनी ने जारी किया बड़ा अपडेट, सैकड़ों लोगों को किया गया था टारगेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :