Apple iPhone 8 के फीचर्स पहले भी कई बार लीक हो चुके हैं और अब ऑनलाइन एक इमेज लीक हुआ है, जिससे iPhone 8 के फ्रंट डिजाइन का पता चल रहा है. लीक की गई इमेज प्रसिद्ध टिपस्टर, इवान ब्लैस द्वारा शेयर की गई है. इसका फ्रंट बेज़ल-लेस डिस्प्ले है. ऐसा लगता है कि दोनो साइड बेज़ेल नहीं है. फोन के टॉप और बॉटम में बहुत कम बेज़ेल है.
इसमें सबसे ऊपर ईयपपीस फीचर है. चेहरे की पहचान करने वाला कैमरा और दूसरे सेंसर मौजूद हैं. दिलचस्प बात ये है कि टच आईडी डिवाइस के निचले भाग में मौजूद नहीं है, जिसका मतलब ये हो सकता है कि इसे स्क्रीन में एम्बेड किया जा सकता है.
बताया जा रहा है कि डिस्प्ले के नीचे टच-आई डी सेंसर मौजूद होगा. हालांकि हाल ही में छपे एक रिपोर्ट की माने तो ऐसा करने में कंपनी के सामने कुछ परेशानी आ रही है. जिसके बाद टच-आई डी सेंसर को बैक पैनल में ट्रांसफर करने की चर्चा हो रही है.
पहले भी होमपॉड फर्मवेयर के माध्यम से Apple iPhone 8 के कैमरा फीचर्स लीक हुए थे. जिसके मुताबिक ये स्मार्टफोन ‘स्मार्टकैम’ सीन सेलेक्शन मोड के साथ आएगा. इस मोड में सीन के मुताबिक एक्सपोजर, ISO और दूसरे वैरिएबल एडजस्ट हो जाते हैं. इससे पहले भी अफवाह थी की Apple इस साल 3 iPhones लॉन्च करने की तैयारी में है.
इसके अलावा विश्लेषक ब्रायन व्हाइट के अनुसार, 4.7 इंच और 5.5 इंच के iPhone के साथ ही 5.8 इंच का iPhone 8 प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होंगे.