फ्लिपकार्ट की साइट के अनुसार, आईफ़ोन 6 के 16GB वेरियंट की ओरिजिनल कीमत Rs. 36,990 है.
एप्पल आईफ़ोन 6 दुनिया भारत में सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोंस में से एक है और ज्यादातर लोग आईफोंस को खरीदने के इच्छा भी रखते हैं. हालाँकि आईफोंस की कीमत ज्यादा होने की वजह से इन्हें खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग बाज़ार में मौजूद दूसरे सस्ते फोंस को ही खरीदते हैं.
अगर आप भी आईफ़ोन 6 खरीदने के इच्छुक हैं तो आप इस खबर को पढ़ कर काफी खुश होने वाले हैं. दरअसल साल खत्म होने वाला है और साल के अंत से पहले फ्लिपकार्ट अपनी सेल को बढ़ाना चाहती है. इसी वजह से वह बहुत से स्मार्टफोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है. अगर बात करें एप्पल आईफ़ोन 6 की तो फ्लिपकार्ट इस स्मार्टफ़ोन पर Rs. 7,000 का डिस्काउंट दे रही है. फ्लिपकार्ट की साइट के अनुसार, आईफ़ोन 6 के 16GB वेरियंट की ओरिजिनल कीमत Rs. 36,990 है और इसे डिस्काउंट के बाद Rs. 29,990 में ख़रीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट आईफ़ोन 6 पर 18% का डिस्काउंट दे रही है.
अगर एप्पल आईफ़ोन 6 की स्पेसिफिकेशन पर नज़र डालें तो इसमें 4.7-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. इसमें एक 64-बिट क्वाड कोर एप्पल A8 मोबाइल चिपसेट मौजूद है. साथ ही यह 1GB की रैम से लैस है. अगर इसके कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.