डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन को Rs. 18,299 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है.
एप्पल बाज़ार में मौजूद सबसे प्रीमियम ब्रांड्स में से एक है. ज्यादातर लोग आईफ़ोन लेना तो चाहते हैं लेकिन अधिक कीमत होने की वजह से वह आईफ़ोन नहीं ले पते हैं. ऐसे में कई लोग आईफ़ोन पर मिलने वाले डिस्काउंट का इंतज़ार करते हैं और अब आईफ़ोन 5S को लेने का एक अच्छा मौका है.
दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील और आईफ़ोन 5S के 16GB स्टोरेज स्लिवर रंग वाले वेरियंट पर अच्छा डिस्काउंट मिल रहा है. स्नैपडील की साइट के अनुसार, आईफ़ोन 5S की ओरिजिनल कीमत Rs. 25,000 है, वहीँ डिस्काउंट के बाद इस फ़ोन को Rs. 18,299 की कीमत के साथ ख़रीदा जा सकता है.
आईफ़ोन 5S के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 1GB की रैम और 4-इंच की डिस्प्ले मौजूद है. डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 640 x 1136 पिक्सल है. यह 8 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 2 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इसमें 16GB की स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है. इसमें 1560 mAh की बैटरी भी मौजूद है.