Apple हमेशा अपने कैमरा अपग्रेड्स को लेकर बहुत नपा-तुला रवैया अपनाता है, लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जो स्मार्टफोन फोटोग्राफी की दुनिया हिला सकती है. मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) की एक नई निवेशक रिपोर्ट के मुताबिक, Apple भविष्य में 200MP कैमरा वाला iPhone लाने की तैयारी कर रहा है.
हालांकि, इसके लिए आपको थोड़ा लंबा इंतजार करना होगा. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस कैमरे का सेंसर Apple का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी सैमसंग (Samsung) बनाएगा. क्या है Apple का फ्यूचर प्लान और कब लॉन्च होगा यह ‘मेगा-पिक्सल मॉन्स्टर’? आइए विस्तार से जानते हैं.
मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट ने लॉन्च टाइमलाइन को काफी हद तक साफ कर दिया है. यह टेक्नोलॉजी अगले एक-दो साल में नहीं आने वाली. रिपोर्ट के अनुसार, 200MP सेंसर वाला पहला आईफोन 2028 में लॉन्च होगा. अगर हम एप्पल की नंबरिंग स्कीम को देखें, तो यह iPhone 21 सीरीज हो सकती है. फिलहाल, एप्पल iPhone 16, 17 और यहां तक कि iPhone 18 (जो 2026 में आएगा) के लिए अपने मौजूदा 48MP सेंसर सेटअप के साथ ही बने रहने की उम्मीद है.
इस पूरी खबर का सबसे चौंकाने वाला पहलू सप्लायर का नाम है. रिपोर्ट का दावा है कि एप्पल के लिए यह 200MP का इमेज सेंसर सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung) द्वारा सप्लाई किया जाएगा. इन सेंसर्स का निर्माण सैमसंग की ऑस्टिन, टेक्सास (USA) स्थित फैसिलिटी में किए जाने की संभावना है.
फिलहाल एप्पल अपने कैमरा सेंसर्स के लिए मुख्य रूप से सोनी (Sony) पर निर्भर है. सैमसंग को शामिल करके एप्पल अपनी सप्लाई चेन में विविधता (Diversification) लाना चाहता है ताकि किसी एक कंपनी पर निर्भरता कम हो सके.
कैमरे के अलावा, रिपोर्ट में कुछ अन्य बड़े तकनीकी बदलावों का भी जिक्र है.
फेस आईडी: मॉर्गन स्टेनली के शोधकर्ताओं का मानना है कि 2027 में (जब आईफोन की 20वीं सालगिरह होगी), एप्पल ‘अंडर-डिस्प्ले फेस आईडी’ तकनीक पेश कर सकता है. इसका मतलब है कि स्क्रीन पर कोई नॉच या डायनामिक आइलैंड नहीं होगा, सिर्फ एक साफ डिस्प्ले होगी.
LiDAR: एप्पल LiDAR स्कैनर के लिए भी नए सप्लायर्स (जैसे STMicro) से बातचीत कर रहा है ताकि लागत और जोखिम को कम किया जा सके.
200MP सेंसर और नई तकनीक निश्चित रूप से महंगी होगी. वैश्विक स्तर पर कंपोनेंट्स की कीमतें बढ़ रही हैं. हालांकि, मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि एप्पल सीधा बोझ ग्राहकों पर डालने के बजाय लागत को खुद वहन करने (Absorb) की रणनीति अपनाएगा. वे कीमत बढ़ाने के बजाय बेस स्टोरेज बढ़ाकर या अन्य फीचर्स को संतुलित करके कीमत को स्थिर रखने की कोशिश कर सकते हैं.
अगर आप एक फोटोग्राफी लवर हैं, तो भविष्य उज्ज्वल है. लेकिन 200MP के सपने को सच होने में अभी लगभग 3-4 साल का समय बाकी है. तब तक, iPhone 17 और 18 के 48MP कैमरे ही बाजार में राज करेंगे.
यह भी पढ़ें: तहलका मचाने के बाद OTT पर 4K HD में Dhurandhar..घर बैठे देखें रणवीर और अक्षय खन्ना का महामुकाबला, जानें डिटेल्स