iPhone 17 पर ऑफर्स की बरसात, नए नवेले फोन पर मिल रहा हजारों का छप्पर फाड़ डिस्काउंट, इन कंपनियों ने खोला पिटारा

Updated on 17-Sep-2025

Apple ने iPhone 17 सीरीज और iPhone Air को भारत और वैश्विक बाजारों में 9 सितंबर को लॉन्च किया था. फोन्स 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. Apple की नई iPhone 17 सीरीज की प्री-बुकिंग ने दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ने शुरू कर दिए हैं. कई मॉडल्स तो पहले ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं.

अगर आप भी इस शानदार फोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह बिल्कुल सही समय है. भारत के बड़े रिटेलर्स जैसे Croma, Vijay Sales और Ingram Micro ने iPhone 17 सीरीज के लिए अपने आकर्षक प्री-ऑर्डर ऑफर्स का ऐलान कर दिया है. इससे आपको हजारों रुपये का सीधा डिस्काउंट, कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा मिल रही है.

Croma पर क्या है ऑफर?

अगर आप Croma से नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको iPhone 17 सीरीज की खरीद पर सीधे 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके अलावा, अगर आप पूरी रकम एक साथ नहीं देना चाहते, तो आप छह महीने की नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. यह ऑफर आपको अपनी जेब पर बिना ज्यादा बोझ डाले नया आईफोन घर लाने का मौका देता है.

Ingram Micro India दे रहा है सबसे ज्यादा फायदे

Apple के सबसे बड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स में से एक, Ingram Micro India कई तरह के ऑफर्स दे रहा है.

  • कैशबैक: बेस iPhone 17 पर 6,000 रुपये का और iPhone 17 Pro, Pro Max, और Air पर 4,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है.
  • एक्सचेंज बोनस: अगर आप अपना पुराना फोन बदलते हैं, तो आपको 7,000 रुपये तक का एडिशनल एक्सचेंज बोनस भी मिल सकता है.
  • ‘iPhone for Life’ प्रोग्राम: यह एक खास प्रोग्राम है, जो ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड होल्डर्स के लिए है. इसमें आप फोन की कीमत का सिर्फ 75% हिस्सा 24 महीनों की किश्तों में चुका सकते हैं और बाकी 25% पर एश्योर्ड बायबैक का फायदा उठा सकते हैं.
  • अन्य प्रोडक्ट्स पर भी ऑफर: सिर्फ आईफोन ही नहीं, नई Apple Watch Ultra 3 पर 3,000 रुपये, Series 11 पर 2,500 रुपये और AirPods Pro 3 पर 2,000 रुपये का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI की सुविधा है.

Vijay Sales और Reliance Digital के ऑफर्स

Vijay Sales भी पीछे नहीं है. यहां आपको बेस iPhone 17 पर 6,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. वहीं, iPhone 17 Pro और Pro Max के टॉप-एंड 2TB मॉडल पर 4,000 रुपये की छूट है. अगर आप नया iPhone 17 Air खरीदना चाहते हैं, तो SBI कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 4,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. दूसरी तरफ, Reliance Digital ने भी बैंक ऑफर्स, कैशबैक और आसान प्री-ऑर्डर का वादा किया है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! Samsung ने जारी कर दिया One UI 8, जानें किन डिवाइस को मिलेगा अपडेट

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :