iPhone 17 को लेकर Apple के यूजर्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब उनका ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि Apple ने iPhone 17 को लॉन्च करने की तारीख साझा कर दी है. अब iPhone 17 आप सभी के बीच जल्द ही आ जाएगा. साथ ही Apple ने भारत में इसकी शुरुआती प्राइस रेंज के बारे में भी अपडेट्स दे दी है. तो अगर आप भी इसे लेने के लिए उत्सुक हैं तो आइए जानें किस तारीख को यह फोन लॉन्च होगा.
Apple ने iPhone 17 की ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है जो भारतीय बाजार में 9 सितंबर को लॉन्च होने जा रहा है, यह लॉन्चिंग Apple के “Awe Dropping” इवेंट के दौरान भारत समेत ग्लोबली होगी. आप इसकी प्री-बुकिंग 12 सितंबर से कर सकेंगे जिसके बाद आप इसे 19 सितंबर को स्टोर से खरीद सकेंगे.
यह भी पढ़ें : कॉमेडी का ओवरडोज़ है TVF की ये 5 एपिसोड वाली सीरीज, IMDb रेटिंग 9.1, Kota Factory को देती है टक्कर
iPhone 17 सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air लॉन्च होगा, इसमें प्लस वर्जन को एयर वर्जन से रिप्लेस कर दिया गया है. साथ ही अगर इनकी रेंज की बात की जाए तो भारतीय बाजार में iPhone 17 का प्राइस 79,990 रुपए हो सकता है, iPhone 17 Pro का प्राइस 1,24,990 रुपए और iPhone 17 Pro Max की शुरुआती रेंज 1,64,990 रुपए होने की उम्मीद है. साथ ही iPhone 17 Air को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी रिटेल प्राइस 99,990 होगी.
आईफोन 17 सीरीज को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह फोन पतली बॉडी और iOS 26 के साथ आ सकता है. साथ ही इस फोन में 6.6-inch OLED डिस्प्ले दी जा सकती है, अंदाजा यह लगाया जा रहा है कि यह फोन A19 Bionic के प्रोसेसर पर वर्क कर सकता है. इसे लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है इस फोन में 60Hz का रिफ्रेश रेट दिया जा सकता है. इसके अलावा यह भी उम्मीद लगाई जा रही है कि इसमें 48MP का रियर कैमरा भी दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : लॉन्च से पहले ही जानें क्या iPhone 16e के आगे टिक पायेगा Samsung Galaxy S25 FE 5G, प्राइस, स्पेक्स और फीचर्स की तुलना