iPhone 16 Price Drop on Amazon
2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) की ग्लोबल सेल्स रिपोर्ट ने स्मार्टफोन मार्केट में Apple की बादशाहत को फिर साबित कर दिया है। मार्केट रिसर्च फर्म Counterpoint के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज़्यादा बिकने वाले टॉप-10 स्मार्टफोन्स में Apple ने पहले 4 स्थान अपने नाम कर लिए हैं, इस लिस्ट में iPhone 16 Series के ज्यादातर मॉडल शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि पूरी लिस्ट में शामिल टॉप-10 मॉडल्स ने मिलकर कुल स्मार्टफोन मार्केट का लगभग 20 प्रतिशत हिस्सा अकेले ही कवर कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 16 लगातार तीसरी तिमाही में दुनिया का सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बन चुका है, इसने अकेले ही 4 प्रतिशत वॉल्यूम शेयर के साथ नंबर-1 पर अपने आपको काबिज किया है। भारत में फेस्टिव सीज़न ऑफर्स और जापान में सेल्स रिकवरी ने, iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च हो जाने के बावजूद, iPhone 16 की मांग को निरंतर मजबूत किया है। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि, चीन, अमेरिका और यूके जैसे बड़े मार्केट्स में नया iPhone 17 आने के कारण iPhone 16 Series के इन फोन्स की सेल में गिरावट आई है। इसके बावजूद Apple का किफायती मॉडल iPhone 16e भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर रहा है, इससे यह भी साबित होता है कि ग्राहकों को केवल और केवल iPhone ही चाहिए, इसी कारण यह लिस्ट इस तरह के आँकड़े दिखा रही है।
कुल मिलाकर Apple ने टॉप-10 लिस्ट में पांच जगह अपने नाम कर ली हैं, इन चार फोन्स के बाद 10वें स्थान पर iPhone 17 Pro Max को जगह मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस लिस्ट में Apple के अलावा सिर्फ Samsung ही एकमात्र दूसरी कंपनी रही, लेकिन उसके सभी मॉडल Galaxy A-सीरीज़ के मिड-रेंज फोन थे। इनमें Galaxy A16 5G पांचवें नंबर पर रहा, इसके बाद Galaxy A06, Galaxy A36, Galaxy A56 और Galaxy A16 4G ने टॉप-10 में जगह बनाई।
रिपोर्ट यह भी बताती है कि टॉप-10 में मिड-रेंज सेगमेंट की बढ़ती मौजूदगी आगे भी जारी रहने वाली है, क्योंकि अब इन फोन्स में जनरेटिव AI फीचर्स तेजी से शामिल किए जा रहे हैं। इससे न सिर्फ इनकी वैल्यू बढ़ रही है, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस भी फ्लैगशिप फोन के काफी करीब पहुंचता जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि इस बार टॉप-10 लिस्ट में Samsung के प्रीमियम Galaxy S या Galaxy Z सीरीज़ का एक भी फोन जगह नहीं बना सका, जबकि Apple अपने सभी सेगमेंट में लगातार जबरदस्त परफॉरमेंस दिखाई है।
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह की Dhurandhar से भी दमदार हैं ये जासूसी थ्रिलर, सातों की सातों झिंझोड़कर रख देंगी