Apple ने पिछले महीने भारत में अपनी iPhone 12 सीरीज़ स्मार्टफोंस को लॉन्च किया था। कंपनी आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईहों 12 मिनी के लिए प्री-ऑर्डर्स ले रही है। दोनों फोंस को आज शामी 6:30 से Flipkart, Amazon, Apple India ऑनलाइन स्टोर तथा औथराइज़ एप्पल रीटेलर के ज़रिए प्री-बुक किया जा सकता है।
Apple iPhone 12 Pro Max और iPhone 12 Mini को 3500 रीटेल लोकेशन्स पर 13 नवम्बर से उपलब्ध कराया जाएगा। आइए जानते हैं इन नए आईफोन मॉडल्स की कीमत और लॉन्च ऑफर्स के बारे में…
iPhone 12 Mini के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 69,900 रखी गई है। फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Rs 74,900 में खरीदा जा सकता है जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत Rs 84,900 है। iPhone 12 Pro Max के 128GB वेरिएंट की कीमत Rs 1,29,900 है, वहीं 256GB और 512GB वेरिएंट को क्रमश: Rs 1,39,900 और Rs 1,59,900 में खरीदा जा सकता है।
iPhone 12 Mini ब्लू, व्हाइट, ग्रीन, ब्लैक और प्रॉडक्ट रेड कलर में आता है। iPhone 12 Pro Max ग्रेफाइट सिल्वर, गोल्ड और पैसिफिक ब्लू कलर में उपलब्ध है।
iPhone 12 Mini को HDFC क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर Rs 6,000 का कैशबैक और 6 महीने की नो कोस्ट EMI जैसे ऑफर्स मिल रहे हैं। iPhone 12 Pro Max यूजर्स Rs 5,000 कैशबैक और 6 महीने के लिए नो कोस्ट EMI का लाभ उठा सकते हैं।
HDFC डेबिट कार्ड यूजर्स को iPhone 12 mini और iPhone 12 Pro Max खरीदने पर Rs 1,500 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।