एप्पल अपने दूसरे हार्डवेयर लॉन्च के लिए तैयार है। 'Apple iPad' की लॉन्चिंग को लाइव देखा जा सकता है। दरअसल, एप्पल इस लॉन्च इवेंट की live streaming करेगा जिसे इंटरनेट के ज़रिए हर कोई इस इवेंट तक पहुंच सके।
आज Apple कुछ ही समय बाद अपने इस साल के दूसरे हार्डवेयर को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। लॉन्च के दौरान इस बात की पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि एप्पल इस नए हार्डवेयर को लेकर कई घोषणाएँ कर सकता है। जैसा कि पहले ही इस बात का खुलासा हो चुका है कि कंपनी का यह 2018 iPad Pro Face ID के साथ होगा। इस Apple iPad में डिस्प्ले के किनारे बहुत ही कम बेज़ेल होंगे। इसके साथ हीApple Pencil के नए वर्ज़न के साथ इसमें किसी भी तरह की कोई होम बटन नहीं होगी। सूत्रों के मुताबिक एप्पलiPad Mini, Mac Mini, MacBook Air, iMac और MacBooks डिवाइस के नए वर्ज़न भी लॉन्च कर सकती है।
एप्पल AirPods 2 या फिर AirPod headphones के रूप में किसी नए प्रोडक्ट का भी खुलासा कर सकती है। इसके साथ ही शाम 7 बजे एप्पल का लॉन्च इवेंट शुरू हो जाएगा। कंपनी ने अपने उन उपभोगताओं का भी पूरा ध्यान रखा है जो लाइव इवेंट पर नहीं पहुँच सकते हैं। ऐसे यूज़र्स के लिए कंपनी अपनी वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराएगी जिसे इंटरनेट के ज़रिए आसानी से देखा जा सकता है।
ऐसे लाइव देख सकते हैं एप्पल का लॉन्च इवेंट
अगर आप भी एप्पल का लॉन्च इवेंट देखना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट 'apple.com' पर जाकर इसका हिस्सा बन सकते हैं। यूज़र्स के लिए एक ध्यान देने वाली ज़रूरी बात यह है कि इवेंट को लाइव देखने के लिए उन्हें अपनी एप्पल डिवाइस पर 'Safari browser' का इस्तेमाल करना होगा। ऐसे ही Apple डिवाइस के साथ MacOS 10.11 के साथ Mac डिवाइस, iPhones, iPads या फिर iOS 9.0 वाली iPod Touch डिवाइस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।