सैमसंग जैसी कंपनियां पहले से फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं और कई नए अपग्रेड्स आ चुके हैं. लेकिन Apple भी अब Foldable स्मार्टफोन की रेस में शामिल होने जा रहा है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है.
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह iPhone 18 सीरीज के साथ दूसरी छमाही में दस्तक दे सकता है. हालांकि Apple की तरफ से इस डिवाइस को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एनालिस्ट्स और टेक इनसाइडर्स की माने तो यह डिवाइस Apple का अब तक की सबसे बड़ा डिजाइन शिफ्ट हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो यह iPhone X के बाद का सबसे बड़ा शिफ्ट होगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का फोल्डेबल iPhone एक बुक-स्टाइल फोल्डिंग मैकेनिज्म पर काम करेगा, ठीक वैसे ही जैसे Samsung के Galaxy Z Fold सीरीज में होता है. इसमें एक बड़ी इनर डिस्प्ले होगी. जिसका साइज लगभग 7.8 इंच और एक 5.5 इंच की कवर स्क्रीन, जो नोटिफिकेशन और क्विक टास्क के लिए काम आएगी.
JPMorgan के एनालिस्ट Samik Chatterjee ने CNBC को बताया कि Apple इस फोल्डेबल डिवाइस को बेहद स्लिम और पॉलिश्ड बनाने पर फोकस कर रहा है. इसका मोटापा अनफोल्ड होने पर केवल 4.5mm तक हो सकता है. कंपनी संभवतः ऐसे हिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी जिससे फोल्डिंग लाइन या क्रीज़ नजर न आए. यह एक बड़ी समस्या रही है फोल्डेबल्स में.
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple इस डिवाइस में Face ID को हटाकर साइड-माउंटेड Touch ID का ऑप्शन दे सकता है, जिससे पतले फ्रेम में फिटिंग बेहतर हो सके. साथ ही, डुअल रियर कैमरा सेटअप और एक नया Meta Lens फ्रंट कैमरा Apple टेस्ट कर रहा है.
iOS का एक नया वर्जन डेवलप किया जा रहा है जो खासतौर पर फोल्डेबल डिवाइस के लिए ऑप्टिमाइज़ होगा. इसमें बेहतर मल्टीटास्किंग, बड़ी स्क्रीन के लिए स्पेशल फीचर्स और संभवतः Apple Pencil सपोर्ट भी मिल सकता है. चीन को इस फोल्डेबल iPhone के लिए टारगेट मार्केट माना जा रहा है, जहां फोल्डेबल्स पहले से ही काफी लोकप्रिय हैं.
ज्यादातर रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फोल्डेबल iPhone की कीमत लगभग $1,999 यानी करीब ₹1.75 लाख हो सकती है. Apple इसे अपने अल्ट्रा-प्रीमियम सेगमेंट में रखेगा, और एनालिस्ट्स का मानना है कि लॉन्च के शुरुआती सालों में ही इसके लाखों यूनिट बिक सकते हैं.
Apple अपने एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट्स को क्वालिटी टेस्ट्स में पास न होने पर पोस्टपोन या कैंसिल भी कर चुका है. लेकिन इस बार अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है, तो 2026 के अंत तक हमें Apple का पहला फोल्डेबल iPhone देखने को मिल सकता है और यह कंपनी के इतिहास का सबसे बड़ा टेक शिफ्ट भी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: फ्रिज में जम गई है मोटी-मोटी बर्फ की परतें? ज्यादातर लोग इन छिपी हुई सेटिंग से अनजान, फौरन हो जाएगा काम