अभी कुछ समय पहले ऐसी खबरें आ रही थी, लेकिन इनपर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा था। हालाँकि अब सामने आ रहा है कि iPhone SE को रिप्लेस करने की नियत से एप्पल एक छोटे iPhone पर शुरू कर सकता है काम। अगर हम PC Tablet की एक रिपोर्ट पर नजर डालें तो ऐसा ही कुछ सामने आ रहा है।
इस रिपोर्ट में ऐसा सामने आ रहा है कि Apple की ओर से एक नया छोटा iPhone जल्द लाया जा सकता है, ऐसा भी कहा जा सकता है कि इसपर कंपनी की ओर से काम शुरू करने की बात सामने आ रही है। हालाँकि इस मोबाइल फोन के बारे में इस रिपोर्ट में ज्यादा कुछ भी सामने नहीं आ रहा है लेकिन इतना जरुर है कि इस मोबाइल फोन का नाम iPhone XE होने वाला है।
इस रिपोर्ट में सामने आ रहे सूत्र की मानें तो आपको बता देते हैं कि iPhone XE में आपको iPhone X या XS जैसी ही एज-टू-एज 4.8-इंच की AMOLED स्क्रीन मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको एक नौच भी नजर आने वाला है।
इसके अलावा iPhone XE में आपको एक फेस ID भी नजर आने वाली है, इसमें आपको टच ID नहीं मिलने वाली है, इसके अलावा इसमें आपको होम बटन भी देखने को नहीं मिलने वाला है। ऐसा भी सामने आ रहा है कि इस आगामी मोबाइल फोन की कीमत 600 डॉलर के ब्रैकेट में होने वाली है।
नोट: फीचर्ड इमेज काल्पनिक है!
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
Xiaomi Redmi 7 4000mAh की बैटरी के साथ चीन में लॉन्च, शुरुआती कीमत करीब 7000 रूपये
Reliance Jio Vs Airtel: Dish TV के साथ साझेदारी करेगा Airtel Digital TV