अगर अब तक आईं अफवाहें सही हैं तो आईफोन 12 सीरीज काफी महंगी और दिलचस्प होने वाली है। अगली जनरेशन के आईफोन को नया डिज़ाइन, पतले बेज़ेल और 5G सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। हालांकि, नई रिपोर्ट से संकेत मिले हैं कि सस्ता iPhone 12 2021 की शुरुआत में बिना 5G सपोर्ट के आएगा। इस 4G only iPhone 12 की कीमत $800 (Rs 60,000 लगभग) होगी। यह आगामी फोन एप्पल की किफ़ायती फोंस की श्रेणी में आएगा जैसा कि हम iPhone SE को देख चुके हैं।
Apple के CFO Luca Maestri ने कंपनी की क्वार्टरली अरनिंग के बारे में बात की तो बताया कि आईफोन 12 का प्रॉडक्शन आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, “जैसा कि आप जानते हैं, पिछले साल हमने सितंबर के आखिर में iPhones की सेल शुरू कर दी थी। इस साल हमारी प्रोजेक्ट सप्लाई कुछ हफ्ते देरी से हो सकती है।”दोनों 6.1 इंच iPhone 12 और 12 Pro डिवाइसेज़ को अक्तूबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है जबकि 5.4 इंच iPhone 12 और 6.7 इंच iPhone 12 को नवम्बर में लाने की उम्मीद है। इसको देखते हुए सस्ते 4G-Only iPhone 12 को 2021 में पेश किया जाना एक सही समय बनता है।
आगामी iPhones के बारे में बात करें तो हाई स्पेक्स वाले आईफोन 12 प्रो डिवाइसेज़ में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले नहीं मिलने वाली है जैसे उम्मीद की जा रही थी। ऐसा इंजीनियर्स द्वारा बैटरी लाइफ को लेकर दिखाई गई चिंता के बाद हुआ है। iPhone 2021 में हमें LTPO पैनल के साथ प्रो मोशन डिस्प्ले मिल सकती है, जैसी हमने एप्पल वॉच में देखी है। लीक के मुताबिक सस्ते iPhone 12 में OLED डिस्प्ले मिल सकती है।