Apple की नई जनरेशन A14 चिप या कॉम्पोनेंट ऑनलाइन अपनी मौजूदगी जाहिर कर चुका है। Twitter यूजर Mr White द्वारा आई इमेज में दिखा हिस्सा रैम का है। हाल ही में उन्होनेन एक और इमेज साझा की है जिसमें A14 चिप्स का पता चलता है। A14 chip पिछले A13 Bionic की जगह लेगा जो मौजूदा जनरेशन के iPhone 11, 11 Pro, 11 Pro Max और कॉम्पैक्ट iPhone SE में मौजूद है। Apple A14 आईफोन 12 सीरीज के साथ सितंबर में एंट्री ले सकता है।
https://twitter.com/laobaiTD/status/1287811414057299968?ref_src=twsrc%5Etfw
लीक हुई इमेज से चिपसेट या रैम के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसमें केवल 'A14' नाम और एक अल्फान्यूमेरिक सीरीज का पता चला है। एप्पल इंसाइडर की रिपोर्ट की मानें तो तस्वीर में में "2016" नंबर 2020 के 16वें हफ्ते की ओर इशारा करता है।
एप्पल ने आधिकारिक और पर यह पुष्टि नहीं की है कि TSMC इसकी आगामी चिप बनाएगी लेकिन कई सूत्रों ने इस चीज की पुष्टि की है कि TSMC अपने 5nm चिपसेट के साथ तैयार है जो iPhone 12 के साथ उतारा जा सकता है। TSMC ने Phonearena को बताया कि इनकी 5nm तकनीक 15% तेज़ है।
लीक हुए बेंचमार्क स्कोर यह इशारा करते हैं कि चिप iPad Pro में मौजूद A12Z की तुलना में दोगुनी तेज होगी। Apple Insider द्वारा लीक हुई गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि नया A14 चिपसेट सिंगल कोर टेस्ट में 1,658 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,612 स्कोर प्राप्त हुआ है। 12.9-inch iPad Pro जो A12X से लैस है, को सिंगल कोर टेस्ट में 1,110 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4,568 स्कोर प्राप्त हुआ था। एप्पल का नया स्मार्टफोन iPhone 11 Pro Max, A13 Bionic चिपसेट से लैस है जिसे सिंगल कोर टेस्ट में 1,330 स्कोर प्राप्त हुआ था।