साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Dacoit का टीज़र हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसे तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. फिल्म में अदीवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनके साथ डकैत को 2026 की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. दो भाषाओं वाली इस फिल्म का उद्देश्य अपने स्केल, इंटेंसिटी और कहानी कहने के तरीके से दर्शकों के साथ इमोशनली जुड़ना है.
टीज़र में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी अनुराग कश्यप की मौजूदगी, जो एक बार फिर नेगेटिव रोल में अपने तेलुगु डेब्यू के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं. शेष और ठाकुर भी अपने पहले कभी न देखे गए अवतारों के साथ उतने ही प्रभावशाली होने वाले हैं.
डकैत के 1 मिनट और 37 सेकंड का टीज़र अदीवी शेष से शुरू होता है जिसमें वे फोन पर एक दोस्त को बता रहे हैं कि उन्होंने मृणाल को अपने प्लान के लिए कैसे मनाया. इसमें हमें उनकी बिखरी हुई लव स्टोरी की भी झलक देखने को मिलती है. जल्द ही ये दोनों डाकुओं में बदल जाते हैं जो हाइस्ट मोड में हैं. वहीं कश्यप ने खूंखार विलेन के तौर पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.
प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं. हालांकि, उनके किरदारों के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा ज़ैन मैरी खान, सुनील और कामाक्षी भास्करला भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. डकैत के टीज़र से हमें यह संकेत मिला है कि यह प्यार, धोखे और छल की एक जटिल कहानी है.
टीज़र में बैकग्राउंड में नागार्जुन, रम्या कृष्णन और सौंदर्या की 1994 की फिल्म Hello Brother के गाने Kanne Pettaro का रीमिक्स्ड वर्जन चलाया गया है, जो कहानी में दिलचस्पी लाता है और फिल्म के लिए उत्सुकता पैदा करता है.
टीज़र के हिंदी वर्जन में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म Mohra (1994) का गाना Tu Cheez Badi Hai Mast Mast चलाया गया है.
शेनिल देव द्वारा निर्देशित डकैत उगादी/गुड़ी पड़वा के मौके पर 19 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस फिल्म को सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है, सुनील नारंग को-प्रोड्यूसर हैं और Annapurna Studios ने इसे प्रेजेंट किया है. वहीं शेष और और शेनिल ने मिलकर कहानी और स्क्रीनप्ले को लिखा है, डायलॉग्स अब्बुरी रवि के हैं. इसके अलावा Bheems Ceciroleo ने म्यूजिक कम्पोज़ किया है और धनुष भास्कर ने सिनेमाटोग्राफी संभाली है.