Dacoit Teaser: खूंखार विलेन बन फिर भौकाल मचाएंगे अनुराग कश्यप, डकैत अवतार में दिखेंगे अदीवी शेष-मृणाल ठाकुर

Updated on 19-Dec-2025

साउथ सुपरस्टार और डायरेक्टर अनुराग कश्यप की मोस्ट-अवेटेड फिल्म Dacoit का टीज़र हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसे तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में रिलीज़ किया गया है. फिल्म में अदीवी शेष और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिनके साथ डकैत को 2026 की बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्मों में से एक माना जा रहा है. दो भाषाओं वाली इस फिल्म का उद्देश्य अपने स्केल, इंटेंसिटी और कहानी कहने के तरीके से दर्शकों के साथ इमोशनली जुड़ना है.

टीज़र में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात थी अनुराग कश्यप की मौजूदगी, जो एक बार फिर नेगेटिव रोल में अपने तेलुगु डेब्यू के साथ दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले हैं. शेष और ठाकुर भी अपने पहले कभी न देखे गए अवतारों के साथ उतने ही प्रभावशाली होने वाले हैं.

डकैत का टीज़र

डकैत के 1 मिनट और 37 सेकंड का टीज़र अदीवी शेष से शुरू होता है जिसमें वे फोन पर एक दोस्त को बता रहे हैं कि उन्होंने मृणाल को अपने प्लान के लिए कैसे मनाया. इसमें हमें उनकी बिखरी हुई लव स्टोरी की भी झलक देखने को मिलती है. जल्द ही ये दोनों डाकुओं में बदल जाते हैं जो हाइस्ट मोड में हैं. वहीं कश्यप ने खूंखार विलेन के तौर पर अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया.

डकैत की कास्ट

प्रकाश राज और अतुल कुलकर्णी भी फिल्म की कास्ट का हिस्सा हैं. हालांकि, उनके किरदारों के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है. इसके अलावा ज़ैन मैरी खान, सुनील और कामाक्षी भास्करला भी फिल्म में नज़र आने वाले हैं. डकैत के टीज़र से हमें यह संकेत मिला है कि यह प्यार, धोखे और छल की एक जटिल कहानी है.

टीज़र में बैकग्राउंड में नागार्जुन, रम्या कृष्णन और सौंदर्या की 1994 की फिल्म Hello Brother के गाने Kanne Pettaro का रीमिक्स्ड वर्जन चलाया गया है, जो कहानी में दिलचस्पी लाता है और फिल्म के लिए उत्सुकता पैदा करता है.

टीज़र के हिंदी वर्जन में अक्षय कुमार और रवीना टंडन की फिल्म Mohra (1994) का गाना Tu Cheez Badi Hai Mast Mast चलाया गया है.

डकैत के बारे में अन्य डिटेल्स

शेनिल देव द्वारा निर्देशित डकैत उगादी/गुड़ी पड़वा के मौके पर 19 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इस फिल्म को सुप्रिया यारलागड्डा ने प्रोड्यूस किया है, सुनील नारंग को-प्रोड्यूसर हैं और Annapurna Studios ने इसे प्रेजेंट किया है. वहीं शेष और और शेनिल ने मिलकर कहानी और स्क्रीनप्ले को लिखा है, डायलॉग्स अब्बुरी रवि के हैं. इसके अलावा Bheems Ceciroleo ने म्यूजिक कम्पोज़ किया है और धनुष भास्कर ने सिनेमाटोग्राफी संभाली है.

यह भी पढ़ें: साउथ की इस फिल्म के आगे ‘धुरंधर’ का रौला भी लगने लगेगा ‘फीका’, 967 मिलियन व्यूज़ की मालिक, इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में उपलब्ध

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :