Xiaomi Mi A1 मोबाइल फोन जैसा कि आप जानते हैं कि Xiaomi की ओर से लॉन्च किया गया पहला स्टॉक एंड्राइड स्मार्टफोन था। इसे लेकर जानकारी आ रही है कि एक यूजर द्वारा चार्जिंग के दौरान यह धमाके का शिकार हो गया है। आपको बता दें कि इसे इस्तेमाल करते हुए इस यूजर को मात्र 8 महीने का ही समय हुआ था। इस डिवाइस में किसी भी तरह की हीटिंग की समस्या भी नहीं थी। चार्जिंग पर लगाकर यूजर अचानक ही सो गया और इसके बाद जब उसने सुबह इसे देखा था, इसमें धमाका हो चुका था, और पूरी तरह से यह आग का शिकार भी हो चुका था। इसके अलावा एक व्यक्ति द्वारा Xiaomi Forum पर एक पोस्ट किया गया है, जो कहता है कि, “मेरे दोस्त का Xiaomi Mi A1 डिवाइस उस समय धमाके का शिकार हो गया, जब इसे चार्जिंग पर लगाया गया था। इसके करीब ही मेरा दोस्त भी सो रहा था।
हालाँकि अगर इसपर एक प्रोटेक्टिव कवर नहीं होता तो मेरे दोस्त के साथ भी किसी तरह की दुर्घटना हो सकती थी। अभी तक उसका फोन किसी भी समस्या के बिना अच्छे से काम कर रहा था। इसमें किसी भी तरह की हीटिंग की समस्या नहीं थी। मेरे दोस्त को यह डिवाइस इस्तेमाल करते हुए लगभग 8 महीने का समय हुआ था। इसके बाद उसने Xiaomi के कस्टमर केयर पर संपर्क किया, मैं ऐसा आशा कर रहा हूँ कि कंपनी की ओर से मेरे दोस्त को कंपनी मुआवजा देगी। Xiaomi Mi A1 के यूजर्स को अब सावधान हो जाना चाहिए, इस डिवाइस को अपने आपपास चार्ज कभी भी न करें!!”
हालाँकि अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर इस मोबाइल फोन को इसी के चार्जर से चार्ज किया जा तह था, या किसी थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल हो रहा था। हमने इस घटना को लेकर Xiaomi से संपर्क साधने की कोशिश की है, और जैसे ही उनकी ओर से कोई अपडेट आता है, हम इसके बारे में आपको जरुर बताएँगे।
इस साल इस तरह की घटनाओं के कारण काफी लोगों की जान जा चुकी है। अभी हाल ही में हुई एक घटना की बात करें तो आपको बता देते हैं कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान मलेशिया के अर्ली-स्टेज स्टार्टअप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Nazrin Hassan की मृत्यु हो गई थी। इनके परिवार के अनुसार, इनके पास दो फोंस थे, जिसमें एक ब्लैकबेरी का था और दूसरा Huawei का एक स्मार्टफोन था। इसके अलावा Amsterdam में एप्पल स्टोर पर हुए iPad Battery धमाके के बारे में तो आप जानते ही हैं। बैटरी फटने का सबसे बड़ा कारण ऑवरहीटिंग और थर्ड पार्टी चार्जर का इस्तेमाल है। हालाँकि जब भी इस तरह की घटना सामने आती है। दिमाग में एक ही चीज़ घर कर जाती है कि कहीं हमारा फोन भी तो ऐसे ही नहीं फटने वाला…