अभी हाल ही में खबर आई थी कि, नोकिया का जल्द ही लॉन्च होने वाला एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया D1C दो वेरियंट में पेश होगा. अब इन दोनों वेरियंट की कीमत सामने आई है. नए लीक के अनुसार, इस फ़ोन के 2GB रैम वेरियंट की कीमत $150 (लगभग Rs. 10,111) होगी, वहीँ इसके 3GB रैम वेरियंट की कीमत $200 (लगभग Rs. 13,481) होगी.
हाल ही में सामने आये लीक के अनुसार, नोकिया D1C को बाज़ार में दो वेरियंट में पेश किया जायेगा. इसके बेस वेरियंट में 5-इंच की फुल HD (1080p) डिस्प्ले, 2GB की रैम और 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा, वहीँ इसके दूसरे वेरियंट में 5.5-इंच की फुल HD (1080p) डिस्प्ले, 3GB की रैम और 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इससे पहले भी सामने आये लीक्स में ऐसे ही दावे किए गए हैं कि, नोकिया अपने इस स्मार्टफ़ोन को दो वेरियंट में बाज़ार में उतारेगी. साथ ही जानकारी दी गई है कि इस फ़ोन को मेटल फ्रेम के साथ पेश किया जायेगा. यह ब्लैक और वाइट रंग में उपलब्ध होगा. इसके प्रीमियम मॉडल में मेटल यूनिबॉडी मौजूद होगी. साथ ही फ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद होगा. इसका प्रीमियम मॉडल गोल्ड रंग में मिलेगा.
पहले सामने आ चुके लीक्स के अनुसार, इस फोन में 1.4GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर मौजूद होगा, इसमें एड्रेनो 505 GPU, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा, 16GB की इंटरनल स्टोरेज और एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद होगा.
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस