एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफ़ोन नोकिया C1 की तस्वीरें लीक

Updated on 08-Sep-2015
HIGHLIGHTS

नोकिया C1 एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और यह 5-इंच 720p डिस्प्ले, 2GB ROM, 8MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है.

मोबाइल निर्माता कंपनी नोकिया के एंड्राइड आधारित फ़ोन नोकिया C1 की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. अभी हाल ही में ख़बरें थी कि नोकिया ब्रांड के तहत एक एंड्राइड फ़ोन का लॉन्च किया जा सकता है.

खबरों की माने तो नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ 2016 के आखिर तक बाजार में वापसी कर सकता है. खबरों के मुताबिक नोकिया के एंड्रॉयड स्मार्टफोन का नाम नोकिया C1 रखा गया है और अभी इसे विकसित किया जा रहा है.

खबरों के मुताबिक नोकिया का यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इस फ़ोन में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले होगी. इतना ही नहीं यह फ़ोन 2GB रैम से लैस होगा. इसके साथ ही नोकिया C1 स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इस स्मार्टफोन में इंटेल का चिपसेट लगा होगा.

गौरतलब हो कि, नोकिया के सीईओ राजीव सूरी ने 2014 में पद संभालने के बाद से ही नोकिया को एक बार फिर से मोबाइल बाजार में लाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ 2016 के आखिर तक बाजार में वापसी कर सकता है.

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India!

Connect On :