HMD ग्लोबल ने अपने Nokia 8 स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 9 पाई का स्टेबल अपडेट जारी कर दिया है। इस अपडेट को कम्पनी नवम्बर के आखिर में जारी करने वाली थी लेकिन कुछ समस्याओं के बाद कम्पनी ने पिछले हफ्ते पाई बीटा अपडेट पुश किया था। फ़िनलैंड आधारित स्मार्टफोन निर्माता बेस्ट यूज़र एक्सपीरियंस के लिए प्रतिबद्ध हैं। कम्पनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि Nokia 8 को एंड्राइड 9 पाई का अपडेट दिया जा रहा है।
https://twitter.com/sarvikas/status/1075355421777395712?ref_src=twsrc%5Etfw
HMD ने हाल ही में कई नोकिया फोंस को गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपडेट किया है लेकिन Nokia 8 यूज़र्स को इसके लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा है।
एक साल पुराना हुआ Nokia 8 अब एंड्राइड पाई का अपडेट पा रहा है और यह अपडेट OTA के माध्यम से जारी किया गया है। HMD ने पुष्टि की है कि यह अपडेट फेज़ मैनर में जारी किया है। इसका मतलब है कि Nokia 8 के कुछ यूनिट्स को अभी नया अपडेट मिल सकता है तो कुछ को इसके लिए इंतज़ार करना होगा।
जहां तक सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात है, HMD अपने यूज़र्स को बेस्ट स्टॉक एंड्राइड इंटरफेस डिलीवर करता है। Nokia के कई फोंस गूगल के एंड्राइड वन सॉफ्टवेयर पर आधिरत हैं, और ब्लोटवेयर फ्री हैं तथा इन्हें रेगुलर सॉफ्टवेयर अपडेट, इम्प्रूवमेंट और बग फिक्सेज़ मिलते रहते हैं।
अगर नोकिया के इस स्मार्टफोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस में एक 13-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर इसके बैक पर दिया गया है, जो फेज डिटेक्शन और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन से लैस है। इसके अलावा सेल्फी आदि के लिए स्मार्टफोन में एक 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, फोन में स्नेपड्रैगन 835 चिपसेट और एक 3090mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है।