सैमसंग का अगला एंड्राइड गो फोन Galaxy A2 Core जल्द लॉन्च किया जा सकता है और डिवाइस के स्पेक्स ऑनलाइन सामने आ चुके हैं।
Samsung Galaxy A2 Core कम्पनी का आगामी एंड्राइड गो स्मार्टफोन होगा। इस महीने की शुरुआत में डिवाइस के रेंडर सामने आए थे और अब ओफिशियल सपोर्ट पेज पर स्मार्टफोन के की-स्पेक्स सामें आ चुके हैं। Samsung Galaxy A2 Core को SM-A260F मॉडल नंबर दिया गया है जो एंड्राइड 8.1 ओरियो के गो एडिशन का हिस्सा है। इस एंड्राइड गो स्मार्टफोन का मेजरमेंट 141.6 x 71. 9.1mm और वज़न 142 ग्राम है।
इस स्मार्टफोन में 5 इंच की PLS TFT LCD डिस्प्ले दी गई है जो 540 x 960 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। इस हैंडसेट में 2,600mAh की बैटरी मौजूद है और स्मार्टफोन के बैक पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है और यह ऑटोफोकस और LED फ़्लैश के साथ आता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो डिवाइस 4G VoL, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, माइक्रो USB 2.0 और 3.5mm ऑडियो जैक ऑफर करेगा।
पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy A2 Core एक्सिनोस 7870 चिपसेट और 1GB रैम से लैस होगा। फोन के यूज़र मंनुअल को भी ऑनलाइन देखा गया था जिससे खुलासा होता है कि स्मार्टफोन में एक डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया जाएगा। अन्य एंड्राइड गो फोंस की तरह Galaxy A2 Core में भी 8GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!