डेवलपर प्रीव्यू नेक्सस 6P, नेक्सस 5X और पिक्सल C के लिए जारी किया गया है.
गूगल ने अपने नेक्सस डिवाइसेस के लिए एंड्राइड 7.1 डेवलपर प्रीव्यू जारी कर दिया है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इस बारे में जानकारी दी थी कि जल्द ही उसकी नेक्सस डिवाइसेस को एंड्राइड का नया वर्जन मिल जायेगा.
डेवलपर प्रीव्यू नेक्सस 6P, नेक्सस 5X और पिक्सल C के लिए जारी किया गया है. इस अपडेट को इन्स्टाल करने के लिए यूजर्स को तीन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आप एंड्राइड बीटा प्रोग्राम के लिए साइनइन कर सकते हैं और फिर आप इसका डेवलपर प्रीव्यू OTA डाउनलोड कर सकते हैं. आप पूरी फैक्ट्री इमेज को TGZ फाइल में डाउनलोड कर सकते हैं और फलस्ट मेथड के जरिये, इमेज को फ़ोन में फ़्लैश कर सकते हैं. आप OTA ज़िप फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं, जिसके जरिये आपकी डिवाइस को प्रीव्यू बिल्ड मिलेगा.