साउथ कोरियाई कंपनी LG ने अपने स्मार्टफोन V40 ThinQ को भारत में ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया अक्टूबर 2018 में इस फ़ोन का खुलासा किया गया था। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon.in ने नए एलजी फोन के लिए ऑर्डर लेने शुरू कर दिया है। इसके साथ ही फ़ोन की शिपिंग 24 जनवरी से शुरू होगी। अगर भारतीय मार्किट में एलजी वी40 थिंक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 60,000 रुपये है। वहीँ Amazon.in ने डिवाइस को 49,990 रुपये में लिस्ट किया है। यह फोन ग्रे और ब्लू रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। सभी खास डेबिट और क्रेडिट कार्ड और बजाज फिनसर्व कार्ड के साथ बिना ब्याज वाली ईएमआई की भी सुविधा ग्राहकों को दी जाएगी।
Amazon Prime मैम्बर्स के लिए ये हैं ऑफर्स
आपको बता दें कि LG V40 ThinQ को Great Indian Sale में Amazon Prime यूज़र्स ऑर्डर कर सकते हैं। इसके तहत फ़ोन को लेकर कई ऑफर्स यूज़र्स के लिए रखे गए हैं। एचडीएफसी बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर 10 फीसदी तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। अमेजन प्राइम मेंबर्स को अतिरिक्त 1,000 रुपये का कैशबैक Amazon Pay में मिलेगा। इसके साथ वन-टाइम फ्री स्क्रीन रिप्लेस्मेंट ऑफर भी दिया जा रहा है जिसकी लागत 16,750 रुपये है लेकिन यह फोन खरदीने के छह महीने तक ही वैध्य होगा। इसके अलावा पुराना फोन वापस करने पर 5,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।
फ़ोन के खास फीचर की बात करें तो यह फोन पांच कैमरा सेंसर के साथ आता है जिसमें तीन रियर और दो सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, बूमबॉक्स स्पीकर और 19.5:9 ओलेड डिस्प्ले शामिल हैं। LG V40 ThinQ हैंडसेट आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ (1440×3120 पिक्सल) ओलेडे फुलविज़न पैनल है। इसका आस्पेक्ट ररेश्यो 19.5:9 है। इसके साथ ही यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और आप 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं। LG V40 ThinQ के साथ ट्रिपल प्रिव्यू फीचर भी दिया गया है। इसकी मदद से यूज़र अपने तीन रियर कैमरे से तीन अलग-अलग शॉट ले सकेंगे। इसके बाद उनके पास बेस्ट तस्वीर सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है।