जैसे कि हम देख रहे हैं कि दिवाली हमारे काफी करीब है, ऑनलाइन रिटेलर (अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट) भी इसे भुनाने में लग गए हैं, हालाँकि अभी दिवाली फेस्टिवल के आयोजन में समय है, लेकिन ऑनलाइन बाजार अभी से तैयार करने में जुटा है। आपको बता देते हैं कि इसी समय के आसपास अमेज़न इंडिया की ओर से Great Indian Festival Sale का आयोजन किया जाने वाला है, जबकि Flipkart की ओर से उसकी Big Billion Days Sale का आयोजन किया जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह सेल 21 सितम्बर से शुरू हो जाने वाली हैं।
हालाँकि अभी तक किसी भी ऑनलाइन रिटेलर की ओर से असल डेट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। साथ ही किसी भी गैजेट पर क्या डील मिलने वाली है, इसके बारे में भी कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं हैं। हालाँकि अमेज़न इंडिया की ओर से एक माइक्रोसाइट निर्मित कर दी गई है, जो दिखा रही है कि आपको इस सेल के दौरान ऐसे ऑफर मिलने वाले हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी भी सुना नहीं होगा।
यह ऑफर खासतौर पर आपको Samsung Galaxy M30 और OnePlus 7 Pro मोबाइल फोंस के अलावा Xiaomi Mi A3 पर भी मिलने वाले हैं। इसके अलावा इन ऑनलाइन रिटेलर्स के माध्यम से कुछ स्पेशल लॉन्च और एक्सचेंज ऑफर टीज़ किये गए हैं। इसके अलावा आपको इन प्रोडक्ट्स पर जो भी सेल में आपको मिलने वाले हैं, इन्हें आप नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन के साथ ले सकते हैं, इसका मतलब है कि आपको स्मार्टफोंस पर कुछ सबसे बेस्ट डील्स तो मिलने ही वाली है।
आपको यह भी बता देते हैं कि फ्लिप्कार्ट की ओर से कुछ डिटेल्स से पर्दा उठा दिया गया है। आपको बता देते हैं कि फ्लिप्कार्ट ने अपने मोबाइल एक्सचेंज प्रोग्राम के बारे में कुछ जानकरी दी है। आपको बता देते हैं कि इस सेल के दौरान सभी वर्किंग फोंस को एक्सचेंज किया जा सकेगा।
इसमें यह भी कंडीशन है कि अगर आपके फोन की स्क्रीन टूटी हुई है तो भी इसे आप एक्सचेंज कर सकते हैं, बशर्ते यह काम कर रहा होना चाहिए। हालाँकि एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और उसके वैरिएंट पर निर्भर करने वाली है। इसका मतलब है कि आपको एक्सचेंज में कोई फिक्स प्राइस नहीं मिलने वाला है। सबसे पहले आपके डिवाइस को जांचा जाने वाला है और इसके बाद आपके फोन की एक्सचेंज वैल्यू को निर्धारित किया जाने वाला है।
इसके अलावा Flipkart ने ऐसा भी कहा है कि जो फोन किसी अन्य रिटेलर की ओर से एक्सचेंज में लेने से मना कर दिए गए हैं, इस सेल में आप उन सभी फोंस को भी फ्लिप्कार्ट पर एक्सचेंज कर सकते हैं। फ्लिप्कार्ट और अमेज़न इंडिया दोनों ही इस फेस्टिवल सेल में अपने आप को लोगों के सामने एक नए ही रूप में प्रस्तुत करने वाली हैं। और आपको सबसे बढ़िया डील्स का लाभ मिलने वाला है, अब देखना होगा कि आखिर आने वाली सेल में आपको Amazon India और Flipkart पर कैसे डील्स मिलती हैं।