मार्च के महीने में Samsung ने Galaxy X के लिए KIPRIS (Korea Intellectual Property Rights Information) पर ट्रेडमार्क एप्लीकेशन फिल किया.
ऐसा लग रहा है कि सैमसंग अपने जिस नए फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-G888N0 पर काम कर रहा है उसे ब्लूटूथ स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप (SIG) द्वारा ब्लूटूथ सर्टिफिकेट मिल गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, लीक हुआ यह फ़ोन Samsung Galaxy X है. अप्रैल में भी Samsung Galaxy X ने WiFi Alliance (WFA) द्वारा WiFi कनेक्शन रिसीव किया था. मार्च में Samsung ने Galaxy X के लिए KIPRIS (Korea Intellectual Property Rights Information) पर ट्रेडमार्क एप्लीकेशन फिल किया.
इस लिस्ट में अभी हार्डवेयर से सम्बंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है, अभी यही खुलासा किया गया है कि फोन ने अभी 4.2 वर्जन के साथ ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन रिसीव किया है. यह काफी अजीब लग रहा है जहाँ कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन Galaxy S8 में ब्लूटूथ 5.0 प्रोवाइड कर रही है वहीँ अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में पुराने वर्जन का ब्लूटूथ प्रोवाइड कर रही है. पिछली WiFi लिस्टिंग में खुलासा किया गया था कि Samsung Galaxy X एंड्राइड 6.0.1 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा.
कुछ अफवाहों के अनुसार, Galaxy X में 5 इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी जिसे अनफोल्ड करके 7 इंच का टेबलेट बनाया जा सकता है. इसमें 4K AMOLED डिस्प्ले शामिल है. यह फोन 2017 के आखिरी के तीन महीने से लेकर अगले साल के शुरुआती तीन महीने में लॉन्च हो सकता है.
अभी इस स्मार्टफोन से सम्बंधित कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है, जैसे ही इस डिवाइस से सम्बंधित जानकारी आती है हम उसे लगातार पोस्ट करते रहेंगें.