चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Meizu 26 अप्रैल को अपना स्मार्टफोन Meizu E2 लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग से कुछ समय पहले ही इस स्मार्टफोन की लाइव तस्वीर लीक हुई है. यह तस्वीर चीन की वेबसाइट Weibo पर लीक हुई है.
इस तस्वीर में फोन का बैकपैनल दिखाई दे रहा है. इस डिवाइस में 1.3GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर मौजूद होगा. यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इस डिवाइस के स्टैंडर्ड वर्जन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी.
एक अन्य वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी. वहीं इसके अलावा एक अन्य वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी. इसके अलावा इस डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा उपलब्ध होगा.
फ्रंट कैमरा इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो पर काम करती है. इसके अलावा इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.