HMD Global 16 अगस्त को लंदन में एक कार्यक्रम के दौरान Nokia 8 स्मार्टफोन लांच करेगा. इसके साथा ही Nokia 3310 के 3G वर्जन के लॉन्च की भी संभावना है. Nokia 8 में बैक साइड डुअल लेंस कैमरा सेटअप की पुष्टि हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ कैमरा Carl-Zeiss ऑप्टिक द्वारा चलेगा. इसमे लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 मौजूद है. Nokia 8 के स्टील, कॉपर, गोल्ड और ब्लू कलर में आने की उम्मीद है.
हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है पर ऐसी खबर है कि Nokia 9 स्मार्टफोन के लॉन्च की भी उम्मीद है. कहा जा रहा है कि इसमें क्वॉलकॉम का लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 835 मौजूद होगा. ये Nokia का पहला फोन होगा जिसमें 'Nokia OZO Audio' फीचर होने की संभावना है. इसमें 5.5 इंच के QHD OLED डिस्प्ले, एड्रेनो 540 जीपीयू के साथ हो सकता है. इसमें 6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज होगा.
वहीं Nokia 8 5.3 इंच के QHD OLED डिस्प्ले के साथ डुअल सिम सपोर्ट होगा. 6GB रैम और 64 स्टोरेज होगा. Nokia 8 की कीमत करीब 40,000 रुपये होगी.