Alcatel V3 Ultra 5G India launch date and key specs revealed
फ्रेंच मोबाइल ब्रांड Alcatel, जिसे TCL Communication चलाता है, भारत में 27 मई को अपनी नई Alcatel V3 5G सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्च से पहले ही Alcatel V3 Ultra 5G वर्जन की पुष्टि हो चुकी है, और अब कंपनी ने V3 Pro 5G और V3 Classic 5G वर्जन की भी आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है। लॉन्च से पहले ही इन फोन्स का डिज़ाइन, कलर ऑप्शन्स और अहम फीचर्स सामने आ चुके हैं। खास बात ये है कि इन सभी स्मार्टफोन्स की बिक्री केवल Flipkart पर ही की जाएगी।
यह स्मार्टफोन ब्लैक और ग्रीन कलर वर्जन में उपलब्ध होगा। इसमें 6.7 इंच की NXTPAPER डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यूज़र्स को इसमें Regular, Ink Paper, Max Ink और Colour Paper जैसे मोड्स मिलेंगे। यह डिस्प्ले आंखों की सुरक्षा के लिए लो ब्लू लाइट और एंटी-ग्लेयर जैसे फीचर्स के साथ आएगी। साथ ही, इसमें एडैप्टिव ब्राइटनेस और नाइट लाइट मोड भी दिया गया है।
यह भी पढ़े – अब कोई नहीं कर पाएगा आपके आधार का गलत इस्तेमाल, ऐसे लगा दें डिजिटल ताला, बन जाएगा सुरक्षा कवच
V3 Classic 5G को व्हाइट कलर में लॉन्च किया जाएगा। इसमें भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाली NXTPAPER डिस्प्ले दी जाएगी जो विविड कलर्स और शार्प कॉन्ट्रास्ट को सपोर्ट करेगी। इस फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर, 5,200mAh बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कैमरा सेटअप में 50MP का रियर प्राइमरी कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल होगा। बॉक्स में चार्जर और प्रोटेक्टिव कवर भी शामिल होगा।
Ultra वर्जन Champagne Gold, Hyper Blue और Ocean Grey रंगों में आएगा। इसमें 6.8 इंच की फुल HD+ NXTPAPER डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि ‘Max Ink’ मोड पर फोन एक बार चार्ज करने पर 7 दिन तक चल सकता है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP और 2MP के अतिरिक्त सेंसर होंगे। साथ ही, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा। फोन में 5,010mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग, डुअल स्पीकर्स, DTS X साउंड सपोर्ट, eSIM और फिजिकल सिम दोनों का विकल्प मिलेगा। खास बात ये है कि इस फोन के साथ स्टाइलस भी बॉक्स में मिलेगा।
Alcatel V3 5G सीरीज़ को भारत में 27 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह पूरी सीरीज़ सिर्फ Flipkart पर उपलब्ध होगी।
यह भी पढ़े – Android 16 आ रहा है तूफानी अंदाज़ में! Pixel से Samsung तक सबमें नया लुक, नई AI और जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर्स