Alcatel V3 Ultra Launched in india price start under rs 20000
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा लगातार बढ़ती जा रही है, और अब Alcatel भी इस दौड़ में एक अनोखे इनोवेशन के साथ शामिल हो रहा है। कंपनी जल्द ही भारत में अपनी Alcatel V3 सीरीज़ लॉन्च करने जा रही है, जिसमें तीन स्मार्टफोन — Alcatel V3 Ultra, V3 Pro, और V3 Classic शामिल होंगे। इनकी कीमत 30,000 रुपए से कम रहने की संभावना है, जिससे ये फोन Realme, POCO, OnePlus, Samsung और Nothing जैसी दिग्गज कंपनियों को टक्कर देंगे।
Alcatel के इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनका NXTPAPER 4-in-1 डिस्प्ले मोड है। इस तकनीक की मदद से यूज़र्स चार अलग-अलग डिस्प्ले मोड्स के बीच आसानी से स्विच कर सकते हैं:
फोन के साइड में दी गई NXTPAPER Key से इन मोड्स के बीच आसानी से स्विच किया जा सकता है।
Alcatel के भारत में दोबारा एक्टिव होने की एक और अहम वजह इसका नेतृत्व है। कंपनी को भारत में Madhav Sheth चला रहे हैं, जो पहले Realme को एक सफल ब्रांड बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं। बाद में उन्होंने Honor Tech इंडिया का भी नेतृत्व किया, हालांकि वह ब्रांड कुछ दिक्कतों से जूझ रहा है। अब सबकी नजर इस बात पर है कि Alcatel बाजार में कैसा प्रदर्शन करता है।
Alcatel दावा कर रहा है कि वह दमदार हार्डवेयर लेकर आ रहा है, लेकिन अंत में सफलता इस बात पर निर्भर करेगी कि सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का तालमेल कितना अच्छा है। क्या Alcatel अपनी जगह बना पाएगा? इसका जवाब फोन के लॉन्च के बाद ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Oppo Reno 14 सीरीज में आएंगे Google Gemini के जोरदार AI फीचर्स, Samsung को मिलेगी टक्कर?