स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.
अल्काटेल भारत में अपना एक और नया स्मार्टफ़ोन पेश करने की तैयारी में है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी अल्काटेल आइडल 4 नाम दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के लिए मीडिया को इनविटेशन भेजना भी शुरू कर दिया है. इस स्मार्टफोन को 8 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाले एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन को एक VR हेडसेट के साथ पेश किया जाएगा.
अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफ़ोन को पहली बात MWC 2016 बार्सिलोना में में पेश किया गया था.
अगर अल्काटेल आयडल 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित है.
इसमें 13-मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2610mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जर जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा 4G LTE, NFC और ब्लूटूथ फीचर्स भी मौजूद है.