3GB रैम और एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो से लैस अल्काटेल आइडल 4 फ्लिपकार्ट पर हुआ लिस्ट

Updated on 08-Dec-2016
HIGHLIGHTS

भारत में इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 16,999 रखी गई है और यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा.

आज अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफ़ोन भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने वाला है. अब लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही इस स्मार्टफ़ोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया गया है, जिसकी वजह से इस स्मार्टफ़ोन की कीमत भी सामने आई गई है. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफ़ोन को Rs. 16,999 की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह गोल्ड, मेटल सिल्वर और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video

अल्काटेल आइडल 4 स्मार्टफ़ोन को पहली बात MWC 2016 बार्सिलोना में में पेश किया गया था. अगर अल्काटेल आयडल 4 स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है. यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट और 3GB रैम से लैस है. इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो आधारित है.

इसमें 13-मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है. इसमें 2610mAh की बैटरी दी गई है, जो क्विक चार्जर जैसे फीचर्स से लैस है. इसके अलावा 4G LTE, NFC और ब्लूटूथ फीचर्स भी मौजूद है.

इसे भी देखें: कूलपैड 23 सितम्बर को पेश कर सकती है एक नया स्मार्टफ़ोन, होगा 5000mAh की बैटरी से लैस

इसे भी देखें: ज़ोपो कलर F1 स्मार्टफ़ोन भारत में पेश, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Connect On :