MWC 2019 में Alcatel की ओर से उसके Alcatel 3, Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोंस के साथ एक टैबलेट यानी Alcatel 3T 10 को भी पेश कर दिया गया है। यह सभी डिवाइस फुलव्यू डिस्प्ले के साथ लॉन्च किये गए हैं। इसके अलावा आपको इनमें प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी मिलने वाली है। अगर हम
Alcatel 3 की बात करें तो इसमें आपको एक 5.9-इंच की HD+ सुपर फुलव्यू डिस्प्ले से लैस है, इस मोबाइल फोन में आपको एक नौच भी मिल रही है। इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 439 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। इसके अलवा आपो बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, स्टोरेज को आप बढ़ा भी सकते हैं।
इसके अलावा फोन में आपको एक 3500mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है, इस मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा मिल रहा है, यह मोबाइल फोन 13+5MP का रियर कैमरा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको बैक पर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
अगर हम Alcatel 3L मोबाइल फोन की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 5.9-इंच की एक HD+ सुपर फुलव्यू डिस्प्ले मिल रही है। यह एक 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 429 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB की रैम मिल रही है, इस मोबाइल फोन में आपको एक 3500mAh क्षमता की बैटरी दी गई है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 13+5MP का ड्यूल कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिलने वाला है। इस मोबाइल फोन में भी बैक पर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है।
दोनों ही मोबाइल फोंस एंड्राइड 8.1 Oreo पर लॉन्च किया गया है, हालाँकि ऐसा माना जा रहा है कि इन्हें जल्द ही एंड्राइड पाई पर अपडेट किया जाने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि साल की दूसरी तिमाही में यह अपडेट मिलने वाला है। इसके अलावा Alcatel 3L में आपको गूगल लेंस की सपोर्ट भी मिल रही है।
अगर हम Alcatel 1S मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक 5.5-इंच की एक 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली HD+ फुल व्यू डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इसमें आपको 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इस मोबाइल फोन में आपको माइक्रोएसडी कार्ड की सपोर्ट भी मिल रही है। साथ ही फोन में आपको एक 3060mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। साथ ही इस मोबाइल फोन को एंड्राइड पाई पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में आपको स्प्रेडट्रम ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है।
हालाँकि अगर हम कैमरा की बात करें तो आपको बता दें कि इस मोबाइल फोन को एक 13MP+2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक दिया गया है।
Alcatel 3T 10 टैबलेट की अगर बात करें तो यह एक 10-इंच की एक HD स्क्रीन दी गई है, इसमें आपको एक 4080mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा यह एंड्राइड पाई पर चलता है। इसके अलावा इसमें आपको हैंड्सफ्री कण्ट्रोल मिल रहा है।
Alcatel 3T को इस साल के अंत तक उपलब्ध कराया जाने वाला है, इसके अलावा अगर हम इसकी कीमत की चर्चा करें तो इसे 203.24 डॉलर यानी लगभग Rs 14,451 की कीमत में लिया जा सकता है, साथ ही इसके साथ आने वाले ऑडियो स्टेशन की कीमत 260 डॉलर यानी लगभग Rs 18,486 है। अगर हम Alcatel 3 की बात करें तो इसे Q2 में लिया जा सकता है, इसके अलवा आपको बता दें कि इसकी कीमत 180 डॉलर यानी लगभग Rs 12,836 है। यह कीमत मोबाइल फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले डिवाइस की है, साथ ही 214 डॉलर यानी लगभग Rs 15,257 में इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज को लिया जा इसी कीमत में जो आपको बताई जा चुकी है में लिया जा सकता है।
हालाँकि अगर आपको बता दें कि Alcatel 3L मोबाइल फोन को Q2 में लिया जा सकता है, इसके अलावा इसकी शुरूआती कीमत 158 डॉलर यानी लगभग Rs 11,221 में लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को आप एंथ्रेसाइट ब्लैक और मैटेलिक ब्लू रंगों में लिया जा सकता है। इसके अलावा अगर हम Alcatel 1S की बात करें तो इसे भी Q2 2019 में लिया जा सकता है, इस मोबाइल फोन की कीमत लगभग 123 डॉलर यानी Rs 8,797 की कीमत में लिया जा सकता है। इस मोबाइल फोन को आप ब्लैक, ब्लू, रोज और गोल्ड Brushed मैटेलिक फिनिश के साथ लिया जा सकता है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
और पढ़ें:
MWC 2019: इस स्मार्टफोन को आप बाँध सकते हैं अपनी कलाई पर
MWC 2019: एंड्राइड मैसेजेस का हिस्सा बनेगा Google Assistant
MWC 2019: Intel ने 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च किया Hewitt Lake चिपसेट