भारत के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। Adobe और Bharti Airtel ने एक खास पार्टनरशिप की घोषणा की है, इस पार्टनरशिप को देखते हैं तो जानकारी मिल रही है कि Airtel के सभी यूजर्स को Adobe Express Premium का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इस ऑफर का फायदा Airtel के Prepaid और Postpaid मोबाइल यूजर्स के अलावा Airtel Xstream यूजर्स और DTH कनेक्शन रखने वालों को भी मिलने वाला है। ऐसा कहा जा सकता है कि यह फायदा एयरटेल के 36 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को दिया जाने वाला है।
आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि इस सब्सक्रिप्शन की कीमत करीब 4,000 रुपये के आसपास है। हालांकि, अगर आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आपको यह फ्री में मिलने वाला है, इस 4000 रुपये में से आपको एक फूटी कोड़ी भी नहीं देनी है, इसके लिए बस आपके पास एक एयरटेल कनेक्शन होने की जरूरत है।
Adobe और Airtel की ओर से जारी की गई प्रेस रिलीज को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि यह ऑफर आपको एयरटेल थैंक्स एप (Airtel Thanks App) के माध्यम से दिया जाने वाला है। इस ऑफर को एक्टिवेट करने के लिए कोई क्रेडिट कार्ड या पेमेंट डिटेल देने की जरूरत नहीं होगी, जिससे यह ऑफर पूरी तरह से सेफ और आसान बन जाता है।
इससे पहले ही एयरटेल के ग्राहकों को एक दमदार फायदे के तौर पर जाना माना AI Tool Perplexity AI भी आपको एयरटेल की ओर से एक साल के लिए फ्री में दिया जा रहा है। अब इसके ऊपर से आपको एक रिचार्ज प्लान के साथ साथ ये ऑफर यानि Adobe Express Premium का एक्सेस भी दिया जाने वाला है।
Adobe Express को एक AI-powered कंटेन्ट क्रीऐशन प्लेटफॉर्म के तौर पर जाना जाता है, यह खासतौर पर सोशल मीडिया क्रिएटर्स, स्टूडेंट्स और बिज़नेस यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इसका मतलब है कि इन लोगों को ही इसका सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है, अगर आप इस Subscription को खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे अब आपको 4000 रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है, यह आपको एयरटेल के कनेक्शन के साथ फ्री में ही मिल जाने वाला है।
जानकारी के लिए बताते चलते हैं कि Adobe Express Premium वर्जन में यूजर्स को हर महीने 250 Generative AI Credits मिलेंगे, जिनका इस्तेमाल AI इमेज और डिजाइन बनाने में किया जा सकता है। इसके अलावा सभी Premium Static और Video Templates, 200 मिलियन से ज्यादा Adobe Stock फोटो, वीडियो और म्यूजिक, और 30,000+ Adobe Fonts का एक्सेस मिलेगा। इतना ही नहीं, वीडियो बैकग्राउंड हटाने, bulk resize जैसे एडवांस टूल्स के साथ 100GB Cloud Storage भी इस पैक का हिस्सा है।
Adobe Express को ‘Create-Anything App’ के तौर पर पेश किया गया था, यह डेस्कटॉप, वेब और मोबाइल, तीनों प्लेटफॉर्म पर ही उपलब्ध है। 2025 में Adobe ने इसमें Firefly AI फीचर्स जोड़े थे, जिससे कंटेंट बनाना और भी आसान हो गया।
यह प्लेटफॉर्म सिर्फ अंग्रेज़ी में ही नहीं, बल्कि हिंदी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, तमिल और तेलुगु समेत 8 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसका मतलब है कि आप इसे अपनी भाषा में एक्सेस कर सकते हैं और यह आपके लिए एकदम फ्री भी है।
यह भी पढ़ें: Reliance Jio-Airtel या Vi (Vodafone Idea): किसका ये वाला प्लान है बेस्ट..कौन दे रहा सबसे ज्यादा लाभ