Airtel के Rs 199 वाले प्लान को लॉन्च हुए काफी समय हो गया है, इस प्लान में अभी तक 1.4GB डेली डाटा आपको ऑफर किया जाता है, साथ ही इस प्लान की वैधता पूरे 28 दिनों की है। हालाँकि अब इस प्लान में आपको 1.5GB दिली डाटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि आपको अब कंपनी यानी एयरटेल की ओर से 2.8GB डाटा अतिरिक्त तौर पर दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान की वैधता में किसी भी तरह की कोई तबदीली नहीं हुई है। हालाँकि अभी भी इस प्लान में जियो को देखते हुए कम डाटा ही एयरटेल की ओर से ऑफर किया जा रहा है, आपको बता दें कि रिलायंस जियो के ऐसे ही प्लान में आपको 2GB डेली डाटा मिलता है। और इस जियो के प्लान की कीमत मात्र Rs 198 की है। यह प्रीपेड प्लान किसी भी कंपनी की ओर से लॉन्च किया गया अब तक का बेस्ट रिचार्ज प्रीपेड प्लान कहा जाता है।
आपको बता दें कि एयरटेल के Rs 199 में आने वाले रिचार्ज प्रीपेड प्लान एम् आपको 42GB 4G डाटा मिलता है, हालाँकि अगर हम जियो के लगभग ऐसे ही प्लान की बात करें तो इसमें आपको 56GB 4G डाटा ऑफर किया जा रहा है। और इस प्लान यानी जियो के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र Rs 198 ही है। वहीँ अगर हम Vodafone की बात करें तो आपको बता देते हैं कि ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वोडाफ़ोन के ओर से भी उसके Rs 199 वाले प्लान में बदलाव किये जाने वाले हैं।
अगर हम एयरटेल की ओर से लॉन्च किये गए Rs 199 वाले प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इस देश में लॉन्च किये ज्यादा समय हो गया है, यह एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान देश के लगभग 22 टेलीकॉम सर्कलों में मौजूद है। इस प्लान में पिछले कुछ समय पहले भी बदलाव सामने आये थे, और एक बार फिर से इस प्लान में कंपनी की ओर से कुछ नए तरह के बदलाव किये गए हैं। इस प्लान को एयरटेल की ओर से उस समय लॉन्च किये गया था, जिसे समय जियो भारतीय बाजार में आया ही था।
अगर हम Rs 199 वाले प्लान की विस्तार से चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस प्लान में आपको 1.5GB डेली डाटा अब मिल रहा है, इसके अलावा आपको बता दें कि इस प्लान में आपको पूरे महीने के लिए लगभग 42GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसके अलावा आपको इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग जिसमें लोकल, STD और नेशनल रोमिंग भी शामिल है के अलावा इस प्लान में आपको 100 SMS भी रोजाना 28 दिनों की वैधता के लिए दिए जा रहे हैं।