मात्र 6 हजार का मिलेगा ये तगड़ा फोन और 50GB फ्री डेटा भी! इस दिन चलेगा स्पेशल वाला ऑफर

Updated on 08-Apr-2025

अगर आप भारती एयरटेल की मोबाइल सेवाओं के साथ एक किफायती 4G स्मार्टफोन अनुभव लेना चाहते हैं, तो एक डिवाइस ऐसा है जिसे Airtel-Poco की साझेदारी के तहत एक एक्सक्लूसिव कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है। एयरटेल यूजर्स इस फोन को एयरटेल लॉक-इन ऑफर के तहत बाजार की तुलना में कम कीमत पर खरीद सकते हैं, साथ ही उन्हें अतिरिक्त डेटा बेनेफिट्स भी मिलेंगे।

यह एयरटेल का मौजूदा स्मार्टफोन प्लेयर्स के साथ साझेदारी करके और उन्हें एयरटेल के साथ एक्सक्लूसिव तौर पर मिलने वाले बेनेफिट्स ऑफर करके नए ग्राहकों को अपने 4G/5G नेटवर्क पर आकर्षित करने का रणनीतिक तरीका है।

Airtel की प्रीमियमाइज़ेशन स्ट्रैटजी

एयरटेल के गोपाल विट्टल ने पहले कहा था कि कंपनी का उद्देश्य प्रीमियमाइज़ेशन स्ट्रैटजी के जरिए 2G ग्राहकों को 4G और 5G पर लाना है, और यह पेशकश उन्हीं कोशिशों का एक हिस्सा लगती है। मार्च में हमने एयरटेल एक्सक्लूसिव Poco M7 5G स्मार्टफोन का लॉन्च देखा, और अब यूजर्स के लिए एयरटेल एक्सक्लूसिव Poco C71 7000 रुपए के सेगमेंट के अंदर किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें; ये हैं दुनिया के 5 सबसे फास्ट स्मार्टफोन, चेक करें पूरी लिस्ट

एयरटेल एक्सक्लूसिव Poco C71 स्पेशल ऑफर

पोको के हाल ही में लॉन्च हुए बजट स्मार्टफोन Poco C71 की पहली सेल तो आज से शुरू हो गई है, लेकिन स्पेशल ऑफर्स 10 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से उपलब्ध होंगे। वैसे तो इस डिवाइस की कीमत 4GB + 64GB के लिए 6,499 रुपए और 6GB + 128GB के लिए 7,499 रुपए है। लेकिन स्पेशल ऑफर के तहत एयरटेल ग्राहक इसके बेस वैरिएंट को 5,999 रुपए की प्रभावी कीमत में खरीद सकेंगे। साथ ही इस फोन के एयरटेल वैरिएंट पर यूजर के बेस प्रीपेड प्लान बेनेफिट्स के साथ अतिरिक्त 50GB हाई-स्पीड डेटा भी मिलेगा। यह तीन कलर ऑप्शंस डेज़र्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक में आता है।

Poco C71 के स्पेसिफिकेशन्स

यह डिवाइस परफॉर्मेंस, मॉडर्न सॉफ्टवेयर और हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले का मिश्रण एक किफायती कीमत पर देने का वादा करता है। इसमें एक 6.88-इंच HD+ LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ दी गई है। इस डिवाइस को पावर देने वाला Unisoc T7250 चिपसेट है, जिसे 6GB तक रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है।

इस स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट में एक 32MP एआई डुअल कैमरा सेटअप और एक 8MP का फ्रन्ट शूटर है। यह एक 5200mAh बैटरी से लैस है जो 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 15 पर चलता है और दो बड़े OS अपग्रेड्स और चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट्स का वादा करता है। इसके अतिरिक्त फीचर्स में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, ड्यूल-बैंड वाईफ़ाई, FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और IP52 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट रेटिंग शामिल है।

यह भी पढ़ें; नुसरत भरूचा की Chhorii 2 के रिलीज से पहले देखें ये वाली 5 खतरनाक भूतिया फिल्में, आखिरी वाली देख निकल जाएगी चीख

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :