Airtel ने अपना नया 168 रूपये का प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है जो अनलिमिटेड कॉल्स और बढ़िया डाटा ऑफर के साथ आता है।
वोडाफोन और रिलायंस जियो के बीच प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए चल रही प्रतिस्पर्धा के दौरान ही एयरटेल ने एक नया प्रीपेड प्लान पेश कर दिया है। Airtel के इस नए प्लान की कीमत 168 रूपये है जो अनलिमिटेड कॉल्स, प्रतिदिन 1GB डाटा (4G स्पीड तक) और प्रतिदिन 100 SMS ऑफर कर रहा है। इस प्लान में कॉलिंग के लिए कोई FUP लिमिट भी शामिल नहीं की गई है और इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
इसके अलावा, Telecom Talk की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी हेलो ट्यून्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है जो कि कंपनी की कॉलर ट्यून सर्विस है।
यह ध्यान देना होगा कि Rs 168 के इस प्लान को एयरटेल के सभी सर्किल में पेश नहीं किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, यह प्लान दिल्ली, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल में ही उपलब्ध हैं। इसके अलावा कुछ सर्किल में यह प्लान समान लाभ के साथ 20 दिन की वैधता के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा इस तरह के लाभ के साथ Rs 199 का प्लान उपलब्ध है जिसकी वैधता 28 दिनों की है और यह अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 1.4GB डाटा ऑफर करता है। एयरटेल का यह प्लान पूरे भारत में मान्य है।
इन प्लान्स से होगा कम्पटीशन
वोडाफोन ने भी Rs 159 का प्लान इन्हीं बेनेफिट्स के साथ पेश किया है। जियो का Rs 149 का प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 1.5GB हाई-स्पीड डाटा ऑफर करता है।
एयरटेल Rs 289 प्लान
हाल ही में एयरटेल ने एक Rs 289 में आने वाले प्लान लॉन्च भी लॉन्च है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग लोकल और STD के अलावा रोमिंग भी आपको इस पैक में मिल रही है। साथ ही इस प्लान में आपको 1GB डेली डाटा के सस्थ 100 SMS प्रतिदिन भी मिल रहे हैं। यह सभी सुविधा आपको पूरे 48 दिनों के लिए मिल रही है। यह प्लान सभी एयरटेल यूजर्स के लिए मान्य है।