देश में एक और स्मार्टफोन कंपनी ने कदम रख दिया है. भारत में पूरी तरह से डिजाइन और विकसित किए गए नए स्मार्टफोन ब्रांड AI+ ने अपने दो नए डिवाइस लॉन्च कर दिए हैं. इसमें AI+ Pulse और AI+ Nova 5G शामिल हैं. अच्छी बात है कि दोनों ही डिवाइस को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है.
दोनों स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित NxtQuantum OS पर चलते हैं. कंपनी का दावा है कि इसे भारत में ही तैयार किया गया है और यह यूजर्स डेटा को MeitY-अप्रूव्ड Google Cloud सर्वर पर स्टोर करता है. कंपनी का दावा है कि यह OS यूजर प्राइवेसी और डेटा कंट्रोल पर खास फोकस करता है. इसके इंटरफेस को पूरी तरह से भारतीय यूजर के लिए तैयार किया गया है.
AI+ Pulse की कीमत की पहले बात कर लेते हैं. इसकी कीमत 4,999 रुपये से शुरू होती है. यह कीमत इसके 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के लिए है. जबकि 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है.
AI+ Nova 5G की कीमत की बात करें को इसके बेस वैरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया गया है. इसकी कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत की बात करें तो 9,999 रुपये रखी गई है.
सेल की बात करें तो AI+ Pulse 12 जुलाई से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. जबकि AI+ Nova 5G की सेल 13 जुलाई से शुरू होगी. कलर ऑप्शन की बात करें तो आप दोनों ही फोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और पर्पल कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
AI+ Pulse में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. जबकि AI+ Nova 5G में 6.7 इंच HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है. AI+ Pulse में Unisoc T615 प्रोसेसर और AI+ Nova 5G में Unisoc T8200 चिपसेट दिया गया है.
दोनों फोन में 5,000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. फोटोग्राफी की बात करें तो दोनों फोन के रियर में 50MP प्राइमरी सेंसर + AI सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जबकि फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
दोनों फोन Android 15 आधारित NxtQuantum OS पर काम करते हैं. इसके साथ आपको ट्रैकिंग ऐप्स को मॉनिटर करने के लिए NxtPrivacy Dashboard, NxtQuantum PlayStore, NxtTheme Design Tool, NxtMove App, Community App और Wallpaper Hub दिया गया है.
दोनों फोन में 1TB तक माइक्रो-SD कार्ड सपोर्ट का ऑप्शन दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi, Bluetooth, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB Type-C पोर्ट दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिना पुलिस वेरिफिकेशन के मिल जाएगा Passport, ऐसे करना होगा अप्लाई, जानें लें एक-एक बात