Huawei ने अपना पहला पंच होल कमेरा से लैस Nova 4 स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 17 दिसम्बर को लॉन्च किया गया है। डिवाइस के नीचे वैरिएंट की कीमत CNY 3,100 (लगभग Rs 32,000) रखी गई है जबकि हाई वैरिएंट की कीमत CNY 3,400 (लगभग Rs 35,000) रखी गई है। कम्पनी इस स्मार्टफोन के दो वैरिएंट्स लॉन्च किए हैं, इसके हाई वैरिएंट में 48MP का मुख्य कैमरा और 20MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसके अलावा दोनों ही वैरिएंट्स के फ्रंट पर 25MP का फ्रंट स्नैपर दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड 9.0 पाई पर आधारित EMUI 9.0.1 पर काम करते हैं।
Nova 4 किरिन 970 प्रोसेसर से लैस है जिसे कम्पनी ने इससे पहले लॉन्च हुए Huawei P20 Pro स्मार्टफोन में उपयोग किया था। हालांकि, कम्पनी ने दोनों स्मार्टफोंस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज को शामिल किया है। Huawei Nova 4 में 3,750mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो 2310×1080 पिक्सल का रेज़ोल्यूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में पंच होल कैमरा दिया गया है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो डिवाइस के बैक पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ दिया गया है और इसके अलावा इसमें एक 16MP का अल्ट्रा वाइड-एंगल स्नैपर दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। Nova 4 के निचले वैरिएंट में मुख्य कैमरा 20MP का है और इसका अपर्चर f/1.8 है तथा अन्य दो सेंसर हाई वैरिएंट के समान हैं।
इस लॉन्च के साथ हुवावे ऐसा दूसरा स्मार्टफोन निर्माता बन गया है जो पंच होल कैमरा से लैस स्मार्टफोन लेकर आया है, इससे पहले सैमसंग अपना Galaxy A8s स्मार्टफोन इस तकनीक के साथ लॉन्च कर चुका है। इसके अलावा हुवावे के सब-ब्रांड ऑनर ने भी अपना Honor View 20 फोन 48MP रियर कैमरा और पंच होल फ्रंट कैमरा के साथ दिखाया है, लेकिन अभी कम्पनी ने डिवाइस के बारे में पूरी जानकारी साझा नहीं की है और डिवाइस को 22 जनवरी को पेरिस में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा।
Huawei Nova 4 HiSilicon किरिन 980 SoC द्वारा संचालित है जो कि कम्पनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है जो डुअल ISP और डुअल NPU के साथ आता है। हुवावे का कहना है कि फ्रंट कैमरा कटआउट का साइज़ 4.5mm डायमीटर है और नई डिस्प्ले को फुल-व्यू डिस्प्ले 3.0 कहा जाएगा।