Photo courtesy: X/OnLeaks
Apple iPhone 17 Pro और 17 Pro Max के Orange कलर वेरिएंट की अपार लोकप्रियता के बाद अब Samsung भी इस कलर की ओर बढ़ रहा है. कंपनी अपनी आगामी Galaxy S26 Series में यह नया ऑरेंज शेड लाने की तैयारी में है, जो पहले से ही टेक जगत में चर्चा का विषय बन गया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S26 और S26 Plus दोनों ही मॉडल्स इस आकर्षक ऑरेंज कलर में पेश किए जाएंगे. टिप्स्टर OnLeaks ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर डिवाइस का एक रेंडर शेयर किया है, जिसमें फोन का डिजाइन Galaxy S25 जैसा ही दिखाई देता है, लेकिन चमकदार ऑरेंज फिनिश इसे एक बिल्कुल नया लुक देता है.
यह कदम Apple के ऑरेंज कलर की सफलता से प्रेरित माना जा रहा है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले महीनों में iQOO, Realme और OnePlus जैसी ब्रांड्स भी इस कलर को अपने फ्लैगशिप डिवाइस में शामिल कर सकती हैं.
लीक के मुताबिक, Samsung 2026 में Galaxy S26 Series के लॉन्च को थोड़ा डिले कर सकती है. कंपनी कथित रूप से अपनी लाइनअप में कई बदलाव कर रही है और S26 Edge मॉडल को पूरी तरह रद्द कर चुकी है. अब फोकस सिर्फ S26 और S26 Plus मॉडल्स पर रहेगा.
कंपनी का उद्देश्य डिजाइन को स्थिर रखते हुए परफॉर्मेंस और कैमरा कैपेबिलिटी में बड़े सुधार लाना है. Galaxy S26 सीरीज में Exynos 2500 या Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट के इस्तेमाल की उम्मीद है, साथ ही यह संभव है कि Samsung इस बार AI-फोक्स्ड फीचर्स पर जोर दे.
जहां Galaxy S26 का ऑरेंज वेरिएंट चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर कंपनी के लिए एक साइबर सिक्योरिटी अलर्ट ने चिंता बढ़ा दी है. Palo Alto Networks की Unit 42 टीम ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि Samsung डिवाइस एक नए Landfall Spyware से प्रभावित हुए हैं.
यह स्पायवेयर किसी साधारण WhatsApp इमेज के जरिए फोन में इंस्टॉल हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट के कई यूजर्स महीनों तक इस अटैक के शिकार रहे, लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला. एक बार इंस्टॉल होने के बाद यह स्पायवेयर डिवाइस से कॉल डिटेल्स, फोटो और चैट डेटा, और यहां तक कि माइक्रोफोन से लाइव ऑडियो तक एक्सेस कर सकता है. Samsung Foldables और कुछ नए फ्लैगशिप डिवाइस भी इस हमले का लक्ष्य बने हैं.
साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि उपयोगकर्ताओं को ऐसे अटैक्स से बचने के लिए सतर्क रहना चाहिए. इसके लिए किसी भी अज्ञात स्रोत से आई इमेज या लिंक पर क्लिक न करें. अपने फोन को लेटेस्ट सुरक्षा अपडेट्स के साथ अपडेट रखें. WhatsApp Media Auto-Download फीचर को बंद रखें.
Samsung की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है, लेकिन कंपनी अपने Galaxy Security Patch में अगले अपडेट के साथ सुरक्षा सुधार लाने की संभावना पर काम कर रही है.
यह भी पढ़ें: AQI बढ़ने से हवा हुई जहरीली, पहली बार खरीदने जा रहे Air Purifier? गांठ बांध लें ये 5 बातें, वर्ना ‘डब्बा’ लगेगा हाथ