Nothing Phone 3
जुलाई में लॉन्च होने के बाद Nothing का पहला फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 अब एक बार फिर भारी छूट के साथ खरीदने के लिए मिल रहा है। इस बार Flipkart पर इसकी कीमत में सीधे 30,000 रुपये कम हो गई है, इस बड़ी कटौती के बाद फोन की कीमत घटकर केवल और केवल 49,999 रुपये ही बचती है, हालांकि लॉन्च प्राइस को देखते हैं तो इस फोन को 79,999 रुपये के शुरुआती प्राइस में लॉन्च किया गया था, यह एक प्रीमियम श्रेणी में आने वाला दमदार फोन है, जो इस समय अट्रैक्टिव डील में खरीदने के लिए मिल रहा है।
इस समय Nothing Phone 3 स्मार्टफोन पर आपको सबसे दमदार डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है, हालांकि, आपको इस ऑफर की खासियत बता देते है कि यह लिमिटेड समय के लिए नहीं है, यह फोन आपको लंबे समय के लिए अब इस प्राइस में ही मिल सकता है? अगर आप इस डिस्काउंट को प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको Nothing Phone 3 को खरीदने के लिए Flipkart पर जाना होगा और यहाँ आपको पेमेंट के लिए Google Pay, CRED Pay, Paytm UPI या BHIM UPI का ऑप्शन चुनना होगा, ऐसा करने पर आपको 30000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाने वाला है।
इसका मतलब है कि इस डिस्काउंट के बाद आप इस फोन को केवल और केवल 49,999 रुपये के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Kotak, ICICI, SBI, HDFC और Axis Bank कार्ड से पेमेंट करने पर भी यही ऑफर आपको मिल जाने वाला है, ऐसा करके आप फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को केवल और केवल 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं, फोन का टॉप मॉडल यानी 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट अभी सिलेक्टेड बैंक कार्ड्स के साथ सस्ते में खरीदने के लिए मिल रहा है, आप फोन को 33,000 रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं। इस मॉडल के लौंछन प्राइस को देखा जाए तो यह आपको 89,999 रुपये के लॉन्च प्राइस में कुछ समय के लिए नजर आया होगा, लेकिन अब इसके प्राइस में भारी भरकम गिरावट आई है, इस डिस्काउंट/बैंक ऑफर के बाद आप इस फोन को 56,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस इस डील को सबसे दमदार और बेहतरीन डील के तौर पर देखा जा सकता है।
अगर आप एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ उठा लेते हैं तो आपको कोई भी फोन देने पर लगभग लगभग 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल सकता है। हालांकि, हमने अपने POCO X4 Pro को एक्सचेंज के लिए दर्ज किया तो फ्लिपकार्ट पर फोन के लिए 34000 रुपये के आसपास का एक्सचेंज मिला, ऐसा करके आप Nothing Phone 3 को 20000 रुपये के अंदर के प्राइस में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि इस समय आपको 80000 रुपये का फोन मात्र 20000 रुपये के प्राइस में खरीदने के लिए मिल सकता है। बार बार ये ऑफर नहीं मिलते हैं, ऐसे में आपको इस ऑफर को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।
नोट: फ्लिपकार्ट यह फ़ोन बहुत कम कीमत पर सिर्फ़ 19,999 रुपये में दे रहा है। हालाँकि, जब हमने वेरिफ़ाई किया, तो हमने देखा कि यह ऑफ़र कई बार लागू नहीं होता था। फ्लिपकार्ट ने यह साफ़ नहीं बताया कि यह ऑफ़र किसके लिए लागू है या इस ऑफ़र की सही क्लोज़िंग डेट क्या है। हालाँकि, उसने यह बताया कि यह ऑफ़र सिर्फ़ स्टॉक रहने तक ही उपलब्ध है। इसलिए, यह फ़ोन खरीदने से पहले यह चेक कर लेना बेहतर है कि ये ऑफ़र आप पर लागू होते हैं या नहीं।
किसी भी फोन के खासियत इस फोन के फीचर और स्पेक्स ही होते हैं, ऐसे में अगर फोन में यह दोनों ही काबिल हैं तो माँ लीजिए कि यह फोन आपके लिए ही बना है, कई बार ऐसा होता है कि जो फोन आपको चाहिए वह बेहद महंगा होता है, लेकिन अगर आपको इतना ज्यादा और बड़ा प्राइस कट मिले तो आपको इस तरह की डील को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। आइए अब 3 पॉइंट्स में जानते है कि आखिर Nothing Phone 3 के कौन से फीचर और स्पेक्स आपके लिए बेस्ट हैं।
फीचर्स की बात करें तो Nothing Phone 3 में कंपनी का अब तक का सबसे ब्राइट और शार्प डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED पैनल मिलता है, जो 1.5K रेजोल्यूशन, 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 4500 nits तक HDR ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
इस फोन की सबसे अलग पहचान है इसका नया Glyph Matrix सिस्टम, जो नोटिफिकेशन को बिना हर बार स्क्रीन ऑन किए दिखाने का स्मार्ट तरीका पेश करता है। कंपनी का मकसद स्क्रीन टाइम कम करना और जरूरी जानकारी को जल्दी एक्सेस देना है। परफॉर्मेंस के लिए फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है, जो इसे पूरी तरह फ्लैगशिप लेवल की ताकत देता है।
बैटरी सेक्शन में Phone 3 में 5500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी मिलती है, जो 65W फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप भी किसी प्रो फोन से कम नहीं है, बैक पर 50MP मेन कैमरा, 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस (3x ऑप्टिकल ज़ूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा का ट्रिपल सेटअप दिया गया है। फ्रंट में भी 50MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
अगर आप फ्लैगशिप फीचर्स वाला फोन कम बजट में लेना चाहते हैं, तो इस समय Nothing Phone 3 की यह डील बेहद वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। भारी डिस्काउंट के साथ यह फोन अपने सेगमेंट में सबसे मजबूत ऑप्शन बनकर सामने आ रहा है।
यह भी पढ़ें: 8,300mAh की विशाल बैटरी के साथ लॉन्च हुआ OnePlus का लेटेस्ट फोन, कीमत देख हो जाएंगे खुशम खुश