क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर आप अपने लिए लेटेस्ट मॉडल चाहते हैं, तो यह खबर खास आप ही के लिए है। हाल ही में लॉन्च हुए Vivo T4 5G स्मार्टफोन की पहली सेल आज से भारत में शुरू होने जा रही है। अगर आप भी एक ऐसे ही बजट फोन की तलाश कर रहे हैं तो यह हैंडसेट आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है। इस डिवाइस को आप आज से फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट से कई आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट्स के साथ खरीद सकते हैं और अपने हजारों रुपए बचा सकते हैं।
सबसे पहले बात करें इसकी कीमत की, तो इसके 8GB + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए है, जिसे आप आज दोपहर 12 बजे से ऑर्डर करना शुरू कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक HDFC और SBI बैंक कार्ड्स पर फ्लैट 2000 रुपए की इंस्टेंट छूट या एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। इसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपए हो जाएगी।
इसी के साथ, आपको फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी दिया जाने वाला है। इसके अलावा पहली सेल में आपको बढ़िया एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी देखने को मिलने वाला है।
यह भी पढ़ें: फ्री के चक्कर में यूज करते हैं सड़क पर चल रहा वाई-फ़ाई? अगली बार लॉगिन से पहले नोट कर लें सरकार की ये बात
विवो टी4 का डिज़ाइन स्लीक और प्रीमियम फील देने वाला है। फोन में 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 2392×1080 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्क्रीन 5000 निट्स की लोकल पीक ब्राइटनेस देती है।
फोन में Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है जिनमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB शामिल हैं। एक्सपेंडेबल RAM फीचर की मदद से 12GB तक की वर्चुअल RAM भी जोड़ी जा सकती है।
Vivo T4 5G में पीछे की तरफ 50MP OIS मेन कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। Vivo T4 5G की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 7300 mAh की बड़ी बैटरी, जिसके साथ कंपनी ने 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 के साथ आता है।