OnePlus Nord 5 And OnePlus CE 5 Launch
आज लगभग 6-8 महीने पहले की बात करें तो एंड्राइड फोंस के लिए 5000mAh की बैटरी को सबसे ऊँचे स्तर पर देखा जाता था. यह बैटरी एक पूरे दिन आसानी से चलने के लिए जानी जाती थी, हालाँकि, जो लोग अपने फोन को ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते थे, उनके लिए फोन की बैटरी दो दिन के आसपास भी चल जाती थी. हालाँकि, जैसे जैसे समय बीत रहा है, तकनीकी ज्यादा उन्नत हो रही है, वैसे वैसे फोन की बैटरी भी बड़ी होती जा रही है. आज 6000mAh की बैटरी 6500mAh की बैटरी और 7000mAh की बैटरी वाले फोन्स आम हो चले हैं. खासतौर पर 2025 में हमने बहुत से फोन्स को 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होते देखा है. अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिये कि जब आप 5000mAh की बैटरी को एक स्टैण्डर्ड के तौर पर देख रहे थे तो आपको 7000mAh की बैटरी के साथ आने वाले फोन्स को किस नई संज्ञा से नवाजना चाहिए?
आज हम आपको 7000mAh की बैटरी के साथ आने वाले पॉवरहाउस फोन्स के बारे में बताने वाले हैं. इन फोन्स की केवल बैटरी ही सबसे दमदार नहीं है, इन फोन्स के अन्य फीचर भी बेहतरीन और दमदार हैं. आइये अब इन फोन्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं.
OnePlus Nord CE5 के इंडियन मॉडल को कंपनी ने 7100mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया था. यह फोन अपने आप में एक खास स्मार्टफ़ोन है, क्योंकि बेहद पतला होने के बाद भी इसमें ये बड़ी बैटरी कंपनी ने फिट की है. इसके अलावा इस फोन में आपको बैटरी पर 80W की चार्जिंग क्षमता भी मिलती है. फोन में IP65 रेटिंग भी दी जा रही है. इसके अलावा इस फोन में एक 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ साथ इसमें HDR10+ कंटेंट का सपोर्ट भी मिलता है. फोन का ग्लोबल वर्जन केवल 5200mAh की बैटरी पर लॉन्च किया गया था.
इन दोनों ही फोन्स में लगभग लगभग एक जैसे ही स्पेक्स मिलते हैं. दोनों ही फोन्स एक ही कंपनी की दो इकाइयों का हिस्सा भी हैं. ऐसे में दोनों में ही 90W की चार्जिंग क्षमता वाली 7300mAh की बैटरी मिलती है. हालाँकि, 7.5W की रिवर्स चार्जिंग भी आपको दी जा रही है. दोनों ही फोन्स में IP65 रेटिंग का सपोर्ट है. फोन में 6.77-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. यह फोन इतनी बड़ी बैटरी के साथ भी 8mm साइज़ का ही है.
Oppo के इस फोन में भी आपको एक 7000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में एक AMOLED पैनल भी है. फोन स्नेपड्रैगन 6 Gen 4 पर चलता है. इसमें स्टीरियो स्पीकर भी मिलते हैं. फोन में एक 7000mAh की बैटरी के साथ 80W की चार्जिंग क्षमता भी दी जा रही है. बड़ी बैटरी के मामले में यह फोन भी एक दमदार फोन है.
POCO F7 के इंडिया मॉडल में भी एक 7000mAh की बैटरी मिलती है. हालाँकि, ग्लोबल मॉडल को देखते हैं तो यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इस फोन में बैटरी पर 90W की चार्जिंग क्षमता मिलती है. हालाँकि इसके अलावा फोन में IP68 रेटिंग के साथ साथ स्नेपड्रैगन 8s Gen 4 Power प्रोसेसर भी मिलता है. फोन में एक 6.83-इंच की AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है जो 120W की चार्जिंग क्षमता से लैस है.
Realme 15 Pro को भी एक 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. हालाँकि, बड़ी बैटरी के बाद भी फोन का वजन केवल 187 ग्राम ही है. इसमें एक 6.8-इंच की OLED, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है. फोन को IP68 के साथ साथ IP69 रेटिंग पर लॉन्च किया गया है, इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप में एक 50MP का कैमरा भी है. बैटरी पर कंपनी ने 80W की चार्जिंग क्षमता को भी रखा है.
iQOO का ये वाला फोन भी एक 7000mAh की बैटरी से लैस बेहतरीन फोन है. इस बैटरी को बड़ी तेजी से चार्ज करने के लिए 120W की चार्जिंग क्षमता भी आपको इसमें दी जा रही है. फोन में एक 6.78-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है जो 144Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आती है. फोन में स्नेपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर भी मिलता है. इसमें IP65 रेटिंग भी दी जा रही है, जो इसे वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट बना देती है.
Realme GT 7 को भी 7000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है. इसके अलावा Realme 15 भी 7000mAh की बैटरी के साथ आता है. Realme GT 7T में भी एक 7000mAh की बैटरी मिलती है. ये सभी फोन्स इस समय बाजार में 7000mAh या उससे ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ आते हैं. अगर आपको एक ऐसा फोन चाहिए जो लम्बे समय तक बिना चार्ज किये इस्तेमाल किया जा सके तो आप इन सभी फोन्स में इंडिया में उपलब्ध किसी भी फोन को खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2025 के लिए 20000 रुपये के अंदर ये फोन्स हैं बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन, ख़ुशी से झूम उठेगी आपकी बहन