Motorola Edge 50 Ultra price drops by over Rs 10000 on Flipkart
अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन बजट थोड़ा लिमिटेड है, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है. Amazon पर Motorola Edge 50 Ultra पर इस वक्त शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह फोन P-OLED डिस्प्ले, दमदार Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके अलावा, इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की नई कीमत और ऑफर से जुड़ी पूरी जानकारी.
Amazon पर Motorola Edge 50 Ultra की कीमत अब 43,990 रुपये हो गई है. यह प्राइस Peach Fuzz कलर और 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. लॉन्च के समय की तुलना में इसकी कीमत में 21,009 रुपये की कटौती की गई है. अगर आप इसे HDFC या कुछ चुनिन्दा क्रेडिट/डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा. इसके अलावा Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक भी उपलब्ध है.
साथ ही, प्लेटफॉर्म पर EMI विकल्प भी मौजूद है, जिसके जरिए आप इस फोन को 2,133 रुपये प्रति माह से शुरू होने वाली किस्तों में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज कर सकते हैं और उसकी वैल्यू और कंडीशन के आधार पर अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6.7-इंच की P-OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, शानदार कलर एक्युरेसी और 2800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है. डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इसमें Gorilla Glass Victus का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन में 4500mAh की बैटरी है, जो 125W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो Motorola Edge 50 Ultra में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट दिया गया है. इसमें 12GB RAM और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. डिवाइस को IP68 रेटिंग मिली है, जिससे यह पानी और धूल दोनों से सुरक्षित रहता है. कैमरा सेटअप में फोन के रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा सिस्टम दिया गया है. इसमें 50MP का मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 64MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है, जो 3x ऑप्टिकल जूम की क्षमता रखता है.
यह भी पढ़ें: ये है भारत की अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज, 9 एपिसोड्स वाली सुपरहिट ने तोड़ डाले ओटीटी के सारे रिकॉर्ड