Vivo T4 Lite 5G Phone price under Rs 10000 Sale today on Flipkart
Vivo ने अपने किफायती स्मार्टफोन Vivo T4 Lite की कीमत में बड़ी कटौती की है। 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ आने वाला यह फोन अब 10,000 रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 2025 में लॉन्च हुआ था और अब इसकी कीमत में 4,000 रुपये तक की कमी की गई है। इसके अलावा, ग्राहकों को खरीदारी के दौरान कई बैंक ऑफर्स का फायदा भी मिल सकता है। बजट सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे यूज़र्स के लिए यह एक अच्छा मौका साबित हो सकता है।
Vivo T4 Lite, Vivo T4 सीरीज़ के सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स में से एक है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें 4GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज, 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज शामिल हैं। फिलहाल यह स्मार्टफोन Flipkart पर 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका अधिकतम MRP 16,999 रुपये रखी गई थी। इसका टॉप वेरिएंट 14,999 रुपये में उपलब्ध है।
साथ ही, बैंक ऑफर के तहत फोन पर 5% की अतिरिक्त छूट भी पाई जा सकती है। इसके अलावा, अगर आप अपने पुराने फोन को एक्सचेंज में देते हैं, तब भी 9,650 रुपये तक की बचत अलग से की जा सकती है। सभी ऑफर्स मिलाने पर विवो टी4 लाइट की कीमत 10,000 रुपये से भी कम हो सकती है। फोन को Prism Blue और Titanium Gray कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था, जिसमें Titanium Gray वेरिएंट का डिज़ाइन Samsung Galaxy S25 Edge से मिलता-जुलता नजर आता है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Vivo T4 Lite में 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ अधिकतम 8GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। फोन में कई AI आधारित फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।
कैमरा सेक्शन में Vivo T4 Lite के पीछे डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा मौजूद है। बैटरी के मामले में यह फोन काफी मजबूत है, क्योंकि इसमें 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें: Happy New Year 2026 Wishes In Hindi: मैसेजेस, कोट्स, इमेजेस और कैसे डाउनलोड करें WhatsApp Status