ऐसा माना जा रहा है कि इस बार होने जा रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस टेक शो में 5G पूरी तरह से हावी होने वाला है। आइये जानते हैं कि आखिर इस नए दौर में आपको किन स्मार्टफोंस के साथ यह सपोर्ट मिलने वाली है।
हम भारत में बैठे ऐसा सुन रहे हैं कि 5G हमारा भविष्य होने वाला है, हालाँकि हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारे 3G और 4G कनेक्शन ही सही प्रकार से काम कर लें। पिछले कुछ सालों से हम 5G यानी एक नई पीढ़ी के डिवाइसों के बारे में सुनते आ रहे हैं। हालाँकि भारत में इसे आने में कुछ समय लग सकता है लेकिन ऐसा भी कहा जा सकता है कि आने वाले कुछ सालों में भारत में भी इस नेटवर्क को देखा जाने वाला है। अर्थात् हम भी जल्द ही अपने डिवाइसों को हाई-स्पीड नेटवर्क देने वाले हैं।
हालाँकि अगर हम कुछ अन्य देश जैसे US, UK, Japan और अन्य आधिकारिक तौर पर अपने शहरों में 5G को रोलआउट करने की पूरी तैयारी में हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि इन देशों में इसी साल 5G देखे जा सकते हैं।
अगर हम कुछ ऐसे कन्धों की बात करें तो हम आपको बता सकते हैं कि क्वालकॉम और इंटेल को इसका दारोमदार सौंपा गया था, जो अब पूरा होने वाला है। इसके अलावा अगर हम कुछ स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की बात करें तो सैमसंग की ओर से हम S10 5G मोबाइल फोन को लॉन्च होते देख ही चुके हैं। इसके अलावा Nokia, Huawei और अन्य कई कंपनियों की ओर से उनके स्मार्टफोंस में यह नेटवर्क दिया जा सकता है। इस बार होने वाले MWC 2019 में हम यह सब देख सकते हैं। इसका मतलब है कि हमें MWC 2019 में 5G की एक नई ही तस्वीर देखने को मिलने वाली है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!