50MP सेल्फी कैमरा वाला Vivo V40e खरीदें कौड़ियों के दाम, इस प्लेटफॉर्म पर मिल रही सुनहरी डील

Updated on 29-Nov-2025

विवो ने इस साल अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में दो नई सीरीज Vivo V50 और Vivo V60 लॉन्च की हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें 30,000 रुपये से ऊपर हैं. वहीं कंपनी ने अपनी पिछली जनरेशन के स्मार्टफोन Vivo V40e पर बड़ी कीमतों में कटौती कर दी है. अब यह फोन पहले से कहीं सस्ता मिल रहा है और इसके दोनों वेरिएंट्स लॉन्च प्राइस की तुलना में हजारों रुपये कम में खरीदे जा सकते हैं. इसके साथ बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. यह फोन विवो की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.

Vivo V40e पर तगड़ा डिस्काउंट

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया गया था. अब बेस मॉडल की कीमत घटकर 24,999 रुपये हो गई है, यानी कंपनी ने इस पर सीधे 4,000 रुपये की कटौती की है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.

अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एक खास ऑफर है, जिसके तहत 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है. कुल मिलाकर, ग्राहक इस डील में 7,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा, आप इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं जो 8,333 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स: मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में खरीदा जा सकता है.

Vivo V40e स्पेसिफिकेशन्स

स्पेक्स की बात करें तो विवो वी40e में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2329 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं. यह फोन एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है.

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है. इसके साथ औरा लाइट सपोर्ट भी दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

यह भी पढ़ें: सस्पेंस के मामले में ‘महारथी’ हैं ये 5 फिल्में-सीरीज, क्लाइमैक्स में मिलेगा ऐसा रोमांच के सन्न हो जाएगा दिमाग

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :