Vivo v40e 5G Price drop in India after Vivo V50e 5G Launch Check new price
विवो ने इस साल अपने मिड-रेंज स्मार्टफोन मार्केट में दो नई सीरीज Vivo V50 और Vivo V60 लॉन्च की हैं, जिनकी शुरुआती कीमतें 30,000 रुपये से ऊपर हैं. वहीं कंपनी ने अपनी पिछली जनरेशन के स्मार्टफोन Vivo V40e पर बड़ी कीमतों में कटौती कर दी है. अब यह फोन पहले से कहीं सस्ता मिल रहा है और इसके दोनों वेरिएंट्स लॉन्च प्राइस की तुलना में हजारों रुपये कम में खरीदे जा सकते हैं. इसके साथ बैंक ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का फायदा भी ग्राहकों को दिया जा रहा है. यह फोन विवो की आधिकारिक वेबसाइट पर भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है.
यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स 8GB + 128GB और 8GB + 256GB में पेश किया गया था. अब बेस मॉडल की कीमत घटकर 24,999 रुपये हो गई है, यानी कंपनी ने इस पर सीधे 4,000 रुपये की कटौती की है. इसके अलावा कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.
अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपके लिए एक खास ऑफर है, जिसके तहत 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट पाई जा सकती है. कुल मिलाकर, ग्राहक इस डील में 7,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा, आप इस फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं जो 8,333 रुपये प्रतिमाह से शुरू होती है. इस फोन को दो कलर ऑप्शन्स: मिंट ग्रीन और रॉयल ब्रॉन्ज में खरीदा जा सकता है.
स्पेक्स की बात करें तो विवो वी40e में 6.77 इंच की फुल HD AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2329 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है, जिसके साथ 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद हैं. यह फोन एंड्राइड 14 आधारित फनटच ओएस 14 पर चलता है और डुअल सिम सपोर्ट करता है.
कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस शामिल है. इसके साथ औरा लाइट सपोर्ट भी दिया गया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 50MP कैमरा मौजूद है. पावर के लिए इसमें 5,500mAh बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. वहीं सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.