50MP सेल्फी कैमरा, 5600mAh बैटरी वाले विवो फोन की कीमत धड़ाम, इस जगह मिल रही बंपर छूट!

Updated on 14-Nov-2025

अगर आप 50MP सेल्फी कैमरा वाला एक शानदार स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध Vivo V50e की डील आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है. इस फोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ कई बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बेनिफिट भी दिए जा रहे हैं. इसका 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाला मॉडल फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 24,748 रुपए की कीमत में लिस्टेड है.

बैंक ऑफर का लाभ उठाते हुए आप इसे फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर 5% अतिरिक्त डिस्काउंट में प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं, तो 18,250 रुपए तक की अतिरिक्त बचत भी की जा सकती है. अगर आप एक बार में पेमेंट न करना चाहें, तो यहां EMI विकल्प भी मौजूद है. ध्यान रहे, यह ऑफर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध है, इसलिए अगर आप Vivo V50e खरीदना चाहते हैं तो जल्दी फैसला लेना फायदेमंद रहेगा.

Vivo V50e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Vivo V50e में 6.77 इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, FHD+ रिज़ॉल्यूशन (2392 x 1080 पिक्सल), 1800 निट्स लोकल पीक ब्राइटनेस, P3 कलर गैमट और 387 ppi पिक्सल डेंसिटी जैसे फीचर्स शामिल हैं. इस फोन को पावर देता है मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, जिसके साथ 8GB LPDDR4x रैम और 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज वेरिएंट्स उपलब्ध हैं.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है. फोन में 5600mAh की बैटरी है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस एंड्रॉयड 15 आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है और स्टीरियो स्पीकर्स के साथ आता है.

सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, और यह IP68 तथा IP69 रेटिंग के साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम, 5G, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसे विकल्प मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें: 2016 में आई खौफनाक साइकोलॉजिकल थ्रिलर, ‘दृश्यम’ से भी गहरा है सस्पेंस, IMDb रेटिंग भी तगड़ी

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :