Apple iPhone 16e
अभी कुछ समय पहले ऐसा भी कह सकते है कि इस साल Apple ने अपने iPhone 16e को एक किफ़ायत iPhone के तौर पर रिलीज़ किया था। हालाँकि, इस iPhone में भी कई शक्तिशाली फीचर और बेहतरीन डिजाईन देखने को मिला। अब कंपनी अगले साल अपने iPhone 17e को लॉन्च करने की युजना पर काम कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि यह आगामी फोन iPhone 16e के मुकाबले कई बड़े अपग्रेड्स से लैस हो सकता है। इसका मतलब है कि कम प्राइस में ग्राहकों को सबसे बेहतरीन अनुभव Apple की और से दिया जाने वाला है। आइये अब जानते है कि iPhone 16e के मुकाबले आखिरकार iPhone 17e को किन 5 सबसे बड़े अपग्रेड्स के साथ रिलीज़ किया जा सकता है।
आइये अब जानते है कि आखिर कौन से सबसे बड़े बदलाव इन दोनों फोन्स में देखने को मिल सकते हैं। अभी इन्हें लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन अगर Apple की परम्परा को देखा जाये तो यह नए फोन में पुराने के मुकाबले बड़े अपग्रेड करता आया है, इसी कारण iPhone 17e को लेकर भी ऐसा ही माना जा सकता है।
डिजाईन की बात करें तो iPhone 16e को iPhone 14 से मिलते जुलते डिजाईन में लॉन्च किया गया था, दोनों ही फोन में Display Notch देखने को मिलती है। इसी चलन को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि iPhone 17e को कमपनी iPhone 15 के स्टैण्डर्ड मॉडल वाले डिजाईन में ही लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा फोन को ज्यादा आकर्षक दिखने के लिए कंपनी iPhone 16e के मुकाबले डिजाईन में बड़े अपग्रेड कर सकती है।
डिस्प्ले को देखा जाये तो iPhone 17e में एक बेहतरीन डिस्प्ले मिल सकती है, हालाँकि यह iPhone 16e वाली ही स्क्रीन होगी, ऐसी जानकारी इंटरनेट से मिल रही है। iPhone 16e को एक 6.1-इंच की OLED स्क्रीन पर लॉन्च किया गया था, जो 60Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। हालाँकि, iPhone 17e को देखते हैं तो जानकारी मिलती है कि इस फोन में एक Dynamic Island को भी जगह मिल सकती है, यानी Notch के स्थान पर इस फीचर को देखा जा सकता है।
iPhone 17e को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि इसमें iPhone 16e के जैसे ही 48MP के रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया जा सकता है, इसके अलावा फोन में एक 12MP का सेल्फी कैमरा भी हो सकता है। इसके अलावा हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर आदि को लेकर भी बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं।
अगर परफॉरमेंस को देखते हैं तो जाहिर तौर पर iPhone 17e को कंपनी A19 चिप पर लॉन्च कर सकती है, इसे iPhone 17 Models में भी जगह मिलने वाली है। इसके अलावा फोन में 8GB की रैम सपोर्ट क साथ Apple Intelligence का भी सपोर्ट मिलेगा। जानकारी के लिए बता देते है कि iPhone 16e को कंपनी ने दमदार परफॉरमेंस के लिए A18 चिप पर लॉन्च किया था, इस प्रोसेसर को हम iPhone 16 के कई मॉडल में देख चुके हैं।
iPhone 16e में कंपनी ने एक 4005mAh की बैटरी को जगह दी थी, यह iPhone 16 मॉडल्स के मुकाबले एक बड़ी बैटरी है। ऐसे में हो सकते है कि iPhone 17e में भी एक बड़ी बैटरी को रखा जाये। अभी के लिए यह भी जानकारी सामने नहीं आई है कि iPhone 17 Models में किन फीचर्स को जगह दी जा सकती है। हालाँकि, अगले महीने एप्पल अपने नई पीढ़ी के फोन्स को लॉन्च करेगी, इस लॉन्च के बाद और भी ज्यादा साफ़ हो जाने वाला है कि आखिर iPhone 17e में कैसे स्पेक्स को जगह मिल सकती है।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge 60 Fusion को कौड़ियों के दाम खरीदने का सुनहरा मौका, मिल रही हजारों की छूट