Vivo V60e vs vivo v60 poster
अक्सर एक नया स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादातर यूजर्स का ध्यान कैमरा क्वालिटी पर जाता है. आज बाजार में 10 हजार से लेकर 1 लाख रुपये तक की रेंज में 50MP कैमरे वाले ढेरों फोन मौजूद हैं. हालांकि, 200MP कैमरा देने वाले मॉडल अभी भी कम संख्या में उपलब्ध हैं. आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें 200MP सेंसर दिया जाएगा. ध्यान रहे कि 50MP सेंसर एक जैसे दिखते जरूर हैं, लेकिन उनकी क्वालिटी और आउटपुट अलग-अलग हो सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, भारत में किन-किन स्मार्टफोन्स में 200MP कैमरा मिलने वाला है या मिल रहा है.
Oppo ने हाल ही में Find X9 सीरीज को भारत में पेश कर दिया है, जिसमें प्रो मॉडल यानी Find X9 Pro में 200MP टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 1,09,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. कैमरा के अलावा यह फोन बाकी फीचर्स के मामले में भी प्रीमियम अनुभव देता है.
विवो की आने वाली X300 सीरीज में भी 200MP कैमरा देखने को मिलेगा. इस लाइनअप में दो मॉडल Vivo X300 और Vivo X300 Pro लॉन्च किए जाएंगे. X300 Pro में 200MP टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जबकि X300 के स्टैंडर्ड वेरिएंट में 200MP का मेन कैमरा सेंसर शामिल होगा.
सैमसंग भी 200MP कैमरा वाले प्रीमियम स्मार्टफोन पर काम कर रहा है. उम्मीद है कि अगले साल लॉन्च होने वाला Galaxy S26 Ultra मॉडल 200MP कैमरा के साथ आएगा. फिलहाल मार्केट में Galaxy S25 Ultra उपलब्ध है, जिसमें 200MP कैमरा मिलता है और इसकी कीमत 1,29,999 रुपये है.
अगर आप थोड़ा किफायती ऑप्शन चाहते हैं, तो Vivo V60e एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है. यह स्मार्टफोन 31,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है और इसमें 200MP + 8MP का रियर कैमरा सेटअप तथा 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.
किफायती सेगमेंट में 200MP कैमरा वाले फोन की बात करें, तो Redmi Note 13 Pro 5G भी एक पॉपुलर ऑप्शन है. 23,999 रुपये की कीमत पर मिलने वाले इस फोन में 200MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.